शहर के पुराने क्षेत्रों को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम प्रशासन नवबहार सब्जी मंडी, भोपाल रेलवे स्टेशन क्षेत्र व परी बाजार क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर प्लानिंग कर रहा है। निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने बुधवार को इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। साथ ही यहां विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसुविधा एवं व्यावसायिक गतिविधियों के दृष्टिगत उक्त स्थलों के बेहतर उपयोग को लेकर योजनाएं बनाएं। इन योजनाओं का प्रजेंटेशन होगा। इसके बाद यहां विकास कार्यों को लेकर प्लानिंग की जाएगी।
यहां पर यह बता दें कि बीते माह नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगरीय निकायों के पांच सालों के विकास का प्लान तैयार करने का निर्देश दिया था। इसके तहत नगर निगम द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में विकास की रूपरेखा तैयार की जा रही है। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त पवन सिंह समेत सिविल शाखा के अधिकारी मौजूद रहे।
रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आठ दुकानों की होगी शिफ्टिंग
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आठ दुकानों को शिफ्टिंग का निर्देश दिया। दरअसल, यहां जनसुविधा केंद्र बनाने की तैयारी नगर निगम द्वारा की जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण व पार्कों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। नगर निगम की खाली पड़ी हुई भूमियों पर भी व्यावसायिक गतिविधियों के लिए निर्माण कार्य किए जाएंगे।