जनपद पंचायत खैरलांजी के अंतर्गत आने वाले ग्राम नोनसा प्राथमिक शाला में पदस्थ दो शिक्षकों पर स्कूल में नशा करने का आरोप लगाते हुए नोनसा से आए ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा है। जहां पालक संघ व ग्रामीणों ने स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक पर शराब पीने का ,तो वही दूसरे शिक्षक पर स्कूल में ही गांजे का नाश करने का आरोप लगाते हुए, दोनों शिक्षको का स्थानांतरण करने या फिर उन्हें यथाशीय निलंबन किए जाने की मांग की है। उक्त मांग को लेकर की गई चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि तीन से चार बार इन नशेड़ीबाज शिक्षकों की शिकायत की जा चुकी है बावजूद इसके भी जिला प्रशासन द्वारा इन दोनों ही शिक्षकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे स्कूल का माहौल खराब हो रहा है, वही पालक संघ व ग्रामीणों ने लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है।उन्होंने इस ज्ञापन को उनका अंतिम ज्ञापन बताते हुए दोनों शिक्षकों पर कोई कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर स्कूल में धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।
स्कूल में ही नशा करते हैं शिक्षक
बताया जा रहा है कि ग्राम नोनसा के प्राथमिक शाला नोनसा में प्रधान पाठक शिवशंकर पटले एवं सहायक शिक्षक राकेश बघेले पदस्थ है। दोनो ही शिक्षक नशे के अधिन है।जहा शिवशंकर पटले शराब का तो वही राकेश बघेले (सहायक शिक्षक) गांजा जैसे मादक पदार्थ का आये दिन सेवन कर के शाला परिसर में आते है।साथ ही शाला में भी गांजा का सेवन करते पाये जाते है।दोनो ही शिक्षक प्रायः प्रति दिन स्कूल समय पर नहीं आते स्कूल में बिना सुचना दिये अनुपस्थित रहते है।जिसके कारण मासुम बच्चों पर एवं उनकी शिक्षा पर दिन प्रति दिन प्रभाव पड़ रहा है। सत्र 2024 के प्रारम्भ में स्कूल में 41 छात्र छात्रऐं अध्ययनरत थें किन्तु शिक्षक की भारी लापरवाही और गांजा,शराब जैसे बुरे वेशन के कारण स्कूल में पढ़ाई नही हो पा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप 11बच्चो ने अपनी टी.सी.निकाल लिये है।यदि समय रहते इस विकराल समस्या का समाधान पूर्ण रूप से नही किया गया तो सम्भवतः सभी बच्चो के पालक टी.सी निकालने की कगार पर है।हमने इसकी सुचना शिक्षा विभागों को भी दी है किन्तु वर्तमान समय तक किसी प्रकार की कोई उचित कार्यवाही नही की गई है हालात जैसे के वैसे ही बने है।संकूल प्राचार्य एवं जनशिक्षक अधिकारी गण जाँच हेतू कुछ महीने पहले आये थें तथा कुछ दिनों पहले बी.आर.सी एवं बी.ओ. सर भी जॉच हेतू आये थे किन्तु समस्या पर उचित कार्यवाही नहीं हुई।कुछ महिने पहले संकुल प्राचार्य द्वारा कलेक्टर महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी को समस्या सम्बधित सुचना भी दे दी गई है। शिक्षक राकेश बघेल पर अन्य स्कूलों के भी आपराधिक मामले दर्ज है। फिर भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है हमारी मांग है कि बच्चो के उज्जवल भविष्य को देखते हुये इन दोनों ही शिक्षको पर अति शिघ्र उचित कार्यवाही कर निलंबित करे या स्थानान्तरित किया जाए।