खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरिया की बड़ी नहर में रविवार की सुबह हरिदास झाड़े का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हरिदास पिता हरिचंद्र झाड़े उम्र 55 वर्ष निवासी कन्हारटोला सब्जी बेचने का काम करता था जो शनिवार को सुबह 11:30 बजे अपनी साइकिल से सब्जी बेचने के लिए घर से निकला था। और देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार जनों के द्वारा आसपास के ग्राम और सभी जगह पतासाजी की गई परंतु कहीं भी पता ना चलने पर परिवार जनों के द्वारा थाना रामपायली में गुम इंसान दर्ज करवाया गया।
जिसके बाद सभी वापस कन्हारटोला जा रहे थे तो नहर के किनारे आशीष झाड़े को उसके बड़े पिता हरिदास झाड़े की साईकिल लावारिस रूप से पड़ी मिली जिस पर उसके द्वारा नहर में तलाश किया गया। परंतु रात ज्यादा हो जाने के बाद अगले दिन 12 सितंबर को पुनः सुबह नहर में तलाश शुरू की गई तो आशीष झाड़े सुबह 10:30 बजे ग्राम डोगरिया बड़ी नहर के पास पहुंचा तो उसने देखा कि पानी में एक व्यक्ति का शव बह रहा है।जिसे गौर से देखा तो वह उसके बड़े पिता हरिदास झाड़े थे।