नाला पार करते पानी के तेज बहाव मे बह गए गुरूजी, पानी मे डूबने से हो गई मौत

0

किरनापुर। क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कंडरा से कोदोबर्रा के बीच नाले में ग्राम कोदोबर्रा निवासी जेहरू सिंह सैयाम उम्र 54 वर्ष सुबह नाला पार करते समय नाले के तेज बहाव मे असंतुलित होकर डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेहरू सिंह सैयाम शासकीय माध्यमिक शाला किन्हीं मे शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। रविवार को सुबह के समय वे अपने भाई कृपाल सिंह के साथ खेत गए हुए थे। नाले के पार ग्राम कंडरा की तरफ उनकी खेती हैं। अपने गांव कोदोबर्रा से ग्राम कंडरा नाला पार कर आ गए।जब वे आए तो हल्की बारिश से नाले में पानी का बहाव कम था। वापसी 8 बजे से 8:30 बजे के दौरान नाला पार करते समय वे पानी के तेज बहाव मे बह गये। बताया गया कि जंगल और पहाड़ों में तेज बारिश हो रही थी वापसी के दौरान कृपाल सिंह ने नाला पार कर लिया उसके पीछे पीछे जेहरू सिंह आ रहे थे कि नाला पार करते समय अचानक पानी का तेज बहाव आ गया और असंतुलित होकर जेहरू सिंह सैयाम बह गए जिसे उनके भाई ने पकड़ने का प्रयास किया किंतु वे उसे नहीं पकड़ पाएं। गांव पहुंचकर गुरुजी के भाई ने जेहरु सिंह सैयाम के नाले में बह जाने की सूचना दी। तब अन्य परिजन भी गांव वालो के साथ नाले में जेहरू सिंह सैयाम को खोजते रहे। किन्ही पुलिस चौकी में भी सूचना दी गई।लगभग तीन से चार बजे के बीच गुरुजी की लाश घटना स्थल से लगभग आधा किमी दूरी से गोताखोरों द्वारा बरामद की गई। पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए किरनापुर अस्पताल भिजवाया, किन्तु पोस्टमार्टम नही हो पाया। सोमवार को मृतक जेहरु सिंह सैयाम का पोस्टमार्टम होने की बात कही जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here