नोटों की बारिश करने ले जा रहे थे कछुए 6 कछुओ के साथ 05 आरोपी गिरफ्तार

0

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए उत्तर सामान्य वन मंडल बिरसा वन विभाग की टीम ने 06नंग कछुओं की तस्करी कर रहे 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से वनकर्मियों ने तस्करी के उपयोग में लाई गई दो मोटरसाइकिल भी जप्त की है। जिनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 धारा 2,9 ,39, 40 , और 50 सहित अन्य संबधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर बुधवार को गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है की गिरफ्तार आरोपी अंधविश्वास में आकर नोटों की बारिश करने के लिए कछुओं की तस्करी कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में इनका समावेश
अंधविश्वास में लिप्त होकर नोटों की झड़ती कराने के लिए कछुओं की तस्करी कर रहे पांच आरोपियों को वन कर्मियों ने गिरफ्तार किया है जहां वन्य कर्मियों की गिरफ्त में आए आरोपियों में ,तहसील लांजी ग्राम पौसेरा निवासी 28 वर्षीय यशवंत पिता मुन्नालाल, लांजी के ग्राम बेलगांव निवासी 32 वर्षीय रूमन सिंह पिता बुध सिंह धुर्वे, लांजी के ग्राम बेलगांव निवासी 30 वर्षीय दिनेश कुमार पिता चुन्नीलाल टिकेश्वर,लांजी के ग्राम नेहरवाही निवासी 28 वर्षीय सचिन कुमार पिता बंसीलाल वाहने, और लांजी के ग्राम नेहरवाही निवासी 46 वर्षीय शिवकुमार पिता भीवराम खरे के नाम का समावेश है

अंधविश्वास में नोटों की झड़ती कराने कछुए ले जा रहे थे आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सभी आरोपी कछुआ लेकर लांजी से बिरसा पहुंचे थे, जहां वे उन कछुओं को किसी को सौंप कर उनसे नोटों की झड़ती करना चाहते थे जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा वन कर्मियों को दी गई, जहां वन कर्मियों ने बिरसा सरकारी अस्पताल के पास उन्हें रोककर पूछताछ की, जहां आरोपियों ने पहले तो कछुआ होने की बात से इनकार कर दिया। लेकिन तलाशी लेने पर वन कर्मियों ने उनके बैग में रखे कछुए जप्त किए, वहीं तस्करी के उपयोग में लाई गई दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। वहीं आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया ।जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में इनकी रही सराहनीय भूमिका
मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप वन मण्डलाधिकारी बैहर (सा) वन परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ शरणागत ,परिक्षेत्र सहायक बिरसा बी आर नारनौरे, परिक्षेत्र सहायक मधुरदा- बी.डी. खाडेकर, परिक्षेत्र सहायक दमोह – जीवनलाल वरकडे, वनरक्षक नदीम कुरैशी, अमर पन्द्रे, गुलाबचंद्र, तुकाराम नेवारे, जगदीश मिश्रा, तेजराम धुर्वे, लक्ष्मण सिंह पन्द्रे, जाननी फुल बाधे, इन्टू बिसेन,स्थाई कर्मी देवी प्रसाद शुक्ला, मदन सिह कोकोटे और चिन्ता दास भासत्त सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही_ अमर सिंह पंद्रे
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान उत्तर सामान्य वन मंडल बिरसा वनरक्षक अमर सिंह पंद्रे ने बताया कि समस्त आरोपी कछुआ की तस्करी करते पकड़े गए हैं ।जो अंधविश्वास में नोटों की झड़ती कराने के लिए कहीं जा रहे थे, मुखबिर की सूचना मिली थी कि बेलगांव लांजी की तरफ से बिरसा की तरफ कुछ लोग बैग में कछुए लेकर आ रहे हैं ।जहां मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बिरसा के अस्पताल के पास उन्हें रोककर तलाशी ली गई। उनके बैग में रखे कछुए, और कछुओं की तस्करी के उपयोग में लाई गई दो मोटरसाइकिल भी आरोपियों से जप्त की गई है ।उन्होंने बताया कि सभी आरोपी अलग-अलग गांव से हैं जो एक दूसरे से परिचित नहीं है, सिर्फ फोन पर एक दूसरे से संपर्क हो रहा था आरोपियों ने बताया है कि इन कछुओं को किसी और को देने जा रहे थे फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें आज बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया ।जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here