बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) की खुशी इन दिनों सांतवें आसमान पर है। अभिनेत्री कुछ ही दिन पहले मां बनी है और उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। मां बनने के बाद एक्ट्रेस का ये पहला जन्मदिन है जो बहुत खास रहा। कियारा ने इस बार स्पेशल केक काटा जिसकी फोटो फैंस के साथ भी शेयर की। कियारा के लिए जन्मदिन बहुत खास रहा जिसका पता उनकी लेटेस्ट पोस्ट से चल रहा है। अभिनेत्री ने अपने दिल की बात शेयर की है। आइए उनकी इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्पेशल केक की फोटो शेयर की है। ये केक स्पेशल इसलिए क्योंकि इसपर एक मां को बेबी गोद में लिए दिखाया गया है। साथ ही केक पर लिखा है ‘न्यू मॉम’ को जन्मदिन की बधाई। सफेद पंखों से सजा ये केक देखने के टेस्टी भी लग रहा है। इसे शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा -“मेरा सबसे खास जन्मदिन मेरे जीवन के प्यारों से घिरा हुआ – मेरा बच्चा, मेरे पति और मेरे माता-पिता – और हमारे दोनों गाने बार-बार बज रहे हैं क्योंकि हम इस शानदार साल में कदम रख रहे हैं। बेहद आभारी और धन्य महसूस कर रही हूँ। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।” फैंस ने भी इस पोस्ट पर जमकर कॉमेंट किए।
कियारा-सिद्धार्थ की फिल्में
बात करें दोनों स्टार्स के वर्कफ्रंट की तो कपल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। कियारा आडवाणी( Kiara Advani) जहां वॉर 2( War 2) में नजर आने वाली है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘परम सुंदरी’ ( Param Sundari) लेकर आ रहे हैं। वॉर 2 से कियारा आडवाणी का गाना ‘आवन जावन’ रिलीज हुआ है और सिद्धार्थ मल्होत्रा का गाना ‘परदेसिया’ भी अभी रिलीज हुआ है।