पंत को किया फेल, सुंदर का उड़ाया डंडा… 9 विकेट लेकर बिहार के लाल ने टेस्ट टीम के लिए ठोका दावा

0

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले भारत के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। चंद प्रमुख खिलाड़ियों को छोड़ दें तो भारतीय क्रिकेट के लगभग सभी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर इंडिया ए और इंडिया बी का मुकाबला हो रहा है। इसमें इंडिया ए के लिए आकाश दीप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए।

आकाश दीप का गेंद से कमाल

इंडिया बी की दूसरी पारी में आकाश दीप ने सबसे पहले मुशीर खान को आउट किया। उन्होंने मैच की पहली पारी में शतक लगाया था। दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद आकाश दीप ने कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का शिकार किया। वॉशिंगटन सुंदर को बोल्ड करने के बाद उन्होंने साई किशोर का भी विकेट लिया। नवदीप सैनी को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करवाकर उन्होंने अपने 5 विकेट पूरे किए। 14 ओवर में 56 रन देकर आकाश दीप ने 5 शिकार किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here