बुलैट से साइलेंसर निकाल ध्वनि प्रदूषण करने और पटाखे जैसी आवाज निकालकर दहशत फैलाने वालों से ट्रैफिक पुलिस अब सख्ती से निपटेगी। चालान के साथ-साथ उनके खिलाफ केस भी दर्ज किए जाएंगे। ऐसे लोगों की बाइक भी जब्त की जाएगी। चालक को अगर अपनी बाइक छुड़वानी होगी तो जुर्माने के अलावा क्रेन से गाड़ी उठाने का शुल्क देने के साथ ही मैकेनिक लाकर बाइक का साइलेंसर बदलना होगा। इसकी जांच के बाद ही बाइक छोड़ी जाएगी। यह निर्देश एएसपी अनिल पाटीदार ने सभी ट्रैफिक कर्मियों को दिए हैं।
एएसपी ने बताया कि एजेंसी से नई बुलैट निकालते ही युवा सबसे पहले साइलेंसर चेज करवाते हैं, ताकि बाइक की आवाज को तेज किया जाए और हुल्लड़बाजी में पटाखों से आवाज निकाल सके। पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में बुलैट की एजेंसी के बाहर बैठे मैकेनिकों और बाजार में काम करने वाले मैकेनिकों को सख्त हिदायत दी है कि अगर कोई मैकेनिक बुलैट का साइलेंसर बदलते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आधी रात में फैलाते हैं दहशत
उन्होंने बताया कि लोग बुलैट के शोर और पटाखों जैसी आवाज सुनकर खासे परेशान हैं, जिसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी। सभी थाना क्षेत्रों व अपने-अपने इलाके में बुलैट से साइलेंसर निकालकर पटाखे सी ध्वनि निकालने वाले बाइक चालकों की बाइक जब्त करने के निर्देश दिए हैं। बुलैट के पटाखे से शहर के लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं। लोगों की शिकायत है कि आधी रात तक भी कई युवक बुलैट पर पटाखों जैसी आवाज निकालते हैं और सड़कों पर दहशत फैला देते हैं, जिसके चलते उनकी नींद हराम हो चुकी है। बुलैट चलाते हुए चालक एक दम बाइक को स्विच बंद करके दोबारा आन करता है, तो साइलेंसर से जोरदार पटाखा बजता है। पटाखे से आसपास के लोगों को लगता है कि कोई गोली चली है।