पठान कर रहे हैं पूजा का इंतजार:मेकर्स ने खास अंदाज में अनाउंस की ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट, हसीना बने नजर आए आयुष्मान

0

आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सेकंड पार्ट है। हाल ही मेकर्स ने इस फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सबकी ड्रीम गर्ल पूजा शाहरुख बने पठान से बात कर रही है। इस दौरान पूजा पठान को अपने आने की तारीख यानी फिल्म की रिलीज डेट बताती है। सोशल मीडिया पर ड्रीम गर्ल 2 का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

पूजा ने पठान को लगाया कॉल
आयुष्मान खुराना फिल्म में पूजा नाम की लड़की का किरदार निभा रहे हैं। वीडियो मे वो खूबसूरत डीवा के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं, हालांकि उनके फेस नहीं नजर आ रहा। आयुष्मान खुराना फोन उठाते हैं और कहते हैं- ‘हेलो मैं पूजा बोल रही हूं आप कौन? इस पर शाहरुख कहते हैं- ‘पठान बोल रहा हूं।’

पूजा कहती है- कैसे हो मेरे पठान। इस पर जवाब आता है कि पहले से ज्यादा जवान।’ इसके बाद पठान पूछते हैं- ‘पूजा तुम कब आ रही हो। पूजा कहती है 7 जुलाई को साथ-साथ।’ बता दे कि आयुष्मान खुराना के अलावा इस फिल्म में अनन्या पांडे लीड रोल निभाएंगी।’

जवान और ड्रीम गर्ल का क्रॉस प्रमोशन
इस फिल्म को एक्ता प्रोड्यूस करेंगी। ऐसे में वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- वैलेंटाइन पर पूजा ने पठान से किया ऐलान। जुलाई की 7 को साथ में होगी पूजा!
इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने लिखा- ‘ब्रेकिंग न्यूज पूजा आ रही है। 7 को साथ में देखें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here