पति पत्नी का हुआ विवाद,पति ने पेट्रोल डालकर स्वयं पर लगाई आग

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
नगर के मोती गार्डन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों के सामने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। यह घटना 25 अक्टूबर शुक्रवार की शाम 7:30 बजे करीब उस समय हुई जब यह व्यक्ति अपनी बच्चियों के साथ गार्डन घूमने आया था और पत्नी से कहासुनी होने पर इस व्यक्ति ने यह कदम उठा लिया।उधर घटना के बाद गार्डन में घूम रहे लोग दहशत में आ गए और चारों ओर चीख पुकार मच गई।जहा गार्डन घूमने आए लोगों ने आग बुझाई और मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से उस व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाये। यह व्यक्ति धनपाल पिता गंगाराम बाकट 38 वर्ष वार्ड नंबर 1 सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी है।

करीब 1 वर्ष से पति पत्नी अलग रह रहे थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट के सिद्धार्थनगर बूढ़ी निवासी धनपाल बाकट पहले बस स्टैंड जिला अस्पताल के समीप फल फ्रूट की दुकान लगाता था।बाद में वह जिला अस्पताल के साइकिल स्टैंड में काम करता था। जिसके परिवार में पत्नी शशि बाकट और दो बेटियां हैं। बताया गया कि किसी पारिवारिक विवाद के चलते पिछले 1 साल से धनपाल की पत्नी शशि बापट अपनी छोटी बेटी को लेकर अपने मायके वारासिवनी चली गई थी। जबकि धनपाल के साथ उसकी बड़ी बेटी रहती थी।बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से शशि बाकट बालाघाट में किराए से रहकर एक माइक्रो फाइनेश कंपनी में काम करती थी।वही धनपाल अपनी बडी बेटी को अपने पास रखकर अपने पिता के घर में रह रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि धनपाल नहीं चाहता था की पत्नी शशि उससे अलग रहे। जानकारी के अनुसार धनपाल ने शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी को फोन करके मोती गार्डन में मिलने बुलाया था।जहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के बीच धनपाल ने अपने साथ में बैग के अंदर बॉटल में रखा पेट्रोल निकाल कर अपने ऊपर उंडेल लिया और लाइटर से स्वयं को आग लगा ली।

चरित्र संदेह बताई जा रही वजह
हालांकि धनपाल ने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि धनपाल अपनी पत्नी शशि के चरित्र पर शक करता था। इसी चरित्र शक के चक्कर में आए दिन पति-पत्नी के बीच पहले से विवाद होते रहते थे। जिसके चलते पति पत्नी दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे थे। आज धनपाल ने पत्नी शशि को मोती गार्डन में मिलने के लिए बुलाया और संभवत चरित्र संदेह को लेकर ही दोनों के बीच में विवाद हुआ और इसी विवाद में धनपाल ने स्वयं के ऊपर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा ली। जिससे उसके शरीर का ज्यादातर हिस्सा आग से बुरी तरह झुलस गया है।

पत्नी शशि का दिन भर मोबाइल बंद रहना भी बताई जा रही वजह
इस पूरी घटना को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन बताया जा रहा है कि पत्नी किसी माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करती है। जो सुबहा घर से जाती है और काम के सिलसिले में देर शाम घर वापस आती है। बताया यह भी जा रहा है कि आज सुबह से ही शशि का मोबाइल बंद बता रहा था पत्नी से बात करने के लिए धनपाल उसे बार-बार फोन कर रहा था लेकिन उनकी बात नहीं हो पा रही थी। आज देर शाम मोबाइल शुरू होते ही धनपाल ने उसे फोन करके मोती गार्डन बुलाया। और किसी बात को लेकर पति पत्नी बीच विवाद हो गया। जहां तू -तू, मैं-मै से शुरू हुआ यह विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि आवेश में आकर धनपाल ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा ली।जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बुझाया गया है।

इसके पूर्व भी जहर खाकर आत्महत्या की करी थी कोशिश
बताया यह भी जा रहा है कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि धनपाल ने आत्महत्या करने की कोशिश की हो ,बल्कि इसके पूर्व भी पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में धनपाल ने 2 बार जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। लेकिन उस समय भी धनपाल बच गया था।वहीं अब उसने स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है

मामले की जांच में जुटी पुलिस
उधर घटना के तुरंत बाद मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस 108 के माध्यम से धनपाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने पत्नी शशि के बयान दर्ज कर मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है जहां कोतवाली पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया था कि पति-पत्नी के बीच आखिर किस बात को लेकर विवाद हुआ था।

चरित्र संदेह को लेकर हो रहा था वाद विवाद- राहांडाले
हालांकि घटना के संदर्भ में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन घटना के वक्त मोती गार्डन में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दुष्यंत राहांडाले ने बताया कि वे रोजाना गार्डन में सैर सपाटा के लिए आते हैं रोजाना की तरह शुक्रवार शाम को भी वे गार्डन पहुंचे थे। वे दूर बैठे थे जहां उन्होंने देखा कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था।उनके दोनों बच्चे भी उनके साथ मे थे। जहां उसका पति पत्नी पर किसी और के साथ चक्कर होने का आरोप लगाते हुए विवाद कर रहा था। कुछ देर में दोनों की अफेयर्स को लेकर बहस होने लगी, शायद पति ने अपने साथ बैग में रखकर पहले से एक बोतल में पेट्रोल लाया था जिसने विवाद के बीच वह पेट्रोल अपने ऊपर डाल दिया उसके बाद चरित्र शक को लेकर दोनों के बीच में विवाद होने लगा। कुछ देर दोनों के बीच हुए विवाद के बाद पति ने लाइटर जलाकर स्वयं पर आग लगा ली। उन्होंने आगे बताया कि मोती गार्डन में करीब 10 से 15 मिनट तक दोनों की किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जहां आग लगाने के बाद उन्होंने और आसपास के लोग दौड़कर आए पानी और गमछे से उसकी आग बुझाई और मामले की सूचना पुलिस को दी है।

साथ में रहने के लिए बोल रहे हैं- शशि
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान पत्नी शशि ने बताया कि उनके पति ने इसके पूर्व भी दो बार जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुके हैं।आज उन्होंने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली है ।वे दोनों बच्चों के बारे में नहीं सोचते कभी कोई काम करते हैं तो कभी काम ही नहीं करते ।बेरोजगार होने के चलते मुझे काम करना पड़ता है। मैं माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करती हु।पहले मैं आपने मायके वारासिवनी में रहती थी, लेकिन पिछले एक माह से बालाघाट में अलग किराए के कमरे में रहती हूं मेरा पति बोल रहा था कि अलग किराए पर मत रहे, साथ में रहेंगे। लेकिन मैंने उनसे कहा कि एक महीने का किराया एडवांस दे चुकी हूं एक महीना बाद मैं आ जाऊंगी। उन्होंने आगे बताया कि उनके पति अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद करते रहते हैं आज उन्होंने स्वयं को आग लगा ली।

मामले की जांच की जा रही है- मिश्रा
वही इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद के बाद पति ने स्वयं को आग लगा ली। जिसका जिला चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है, जो अभी कथन नहीं दे पा रहा है, जिसके कथन और जांच के बाद ही घटना की वास्तविकता के बारे में पत चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here