पत्नी की कैंची से हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

0

मध्यप्रदेश के जबलपुर में 30 वर्षीय व्यक्ति ने कथित रूप से कैंची से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आरोपी व्यक्ति पिछले 15 दिनों से काम पर नहीं जा रहा था, इसकारण दंपति में विवाद चल रहा था। रांझी पुलिस थाना प्रभारी सहदेवराम साहू ने बताया कि यहां शारदा नगर रांझी निवासी विभोर साहू (30) का विवाह इस साल फरवरी में रितु साहू (23) से हुआ था। वह ऑटो चलाता था, लेकिन पिछले 15 दिनों से अपने काम पर नहीं जा रहा था।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार घटना के वक्त घर में पति-पत्नी अकेले थे और काम पर नहीं जाने की बात पर दोनों में विवाद हुआ और पति ने कैंची से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद विभोर ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि विभोर की मां शुक्रवार शाम लगभग सात बजे घर लौटी, तब देखा कि बहू का खून से लथपथ शव कमरे में पड़ा है और बेटा फांसी से लटका हुआ है। साहू ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here