पत्नी की हत्या करके फरार पति गिरफ्तार

0

बालाघाट /रूपझर थाने की डोरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खुद्दीपुर में पत्नी की हत्या करके फरार आरोपी सुभानसिह पिता टिकुसिह इनवाती 44 को गिरफ्तार कर लिया गया।3 अक्टूबर को दोपहर में इस व्यक्ति ने चरित्र शक पर अपनी पत्नी चैनवती इनवाती 40 वर्ष की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी।इसआरोपी को बैहर की अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में बैहर जेल भिजवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम खुद्दीपुर निवासी सुभानसिह इनवाती अपनी पत्नी चैनवती के साथ खेती किसानी करता था। जिसके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा 20 साल का हैऔर बेटी 14 साल की है। सुभानसिह शराब पीने का आदी था जो अपनी पत्नी चैनवती के चरित्र पर शक करता था और इसी को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था। 3 अक्टूबर को दोपहर चैनवती अपने घर में खाना बना रही थी। तभी सुभांनसिह शराब पीकर घर आया और वह अपनी पत्नी चैनवती के साथ विवाद करने लगा था।उस समय उनके तीनों बच्चे घर में नहीं थे। विवाद के चलते सुभानसिह ने आवेश में आकर अपनी पत्नि चैनवती पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। कुल्हाड़ी का वार चैनवती के सिर गरधन में लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की कुछ देर बाद ही उसका बेटा लोकेश इनवाती 17 वर्ष घर आया। तब उसने अपनी मां को घर में मृत हालत में देखा और अपने परिवार के अन्य लोगों को बताया जिसने डोरा पुलिस चौकी में रिपोर्ट की थी। जहां से चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह जोनवार, सहायक उप निरीक्षक धनेंद्र कलिहारी सहित अन्य पुलिस कर्मचारी ग्राम खुद्दीपुर पहुंचे। इस घटना की सूचना मिलते ही रूपझर थाना प्रभारी नितिन पटले ने अपने स्टाप के साथ खुद्दीपुर पहुंचकर मौके का निरीक्षण कर मृतिका चैनवती की लाश बरामद की और पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सोप दी है। लोकेश इनवाती द्वारा की गई रिपोर्ट पर इस मामले में सुभान सिंह इनवाती 46 वर्ष के विरुद्ध पत्नी की हत्या करने के आरोप में धारा 296 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया। घटना के बाद से सुभानसिह फरार था। जिसे गिरफ्तार करके 4 सितंबर को बैहर की अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here