एक व्यक्ति ने दहेज में दो लाख रुपये,मोटरसाइकिल और सोने की चैन की मांग पूरी नहीं होने पर अपनी पत्नी को मारपीट करके घर से निकाल दिया। यह घटना कटंगी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पांजरा की है। कटंगी पुलिस ने इस मामले में रामेश्वरी चौधरी द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके पति पीकेश चौधरी, ससुर गौरीशंकर चौधरी और सास कमला बाई चौधरी के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मई 2011 को रामेश्वरी का विवाह पिकेश चौधरी ग्राम पांजरा निवासी के साथ हुआ था।
4 जनवरी 2021 को रामेश्वरी को उसके पति पिकेश चौधरी ने मारपीट किया और घर से निकाल दिया। 2 फरवरी 2021 को रामेश्वरी की शिकायत पर ससुराल वालों पर मामला दर्ज किया गया।