पनबिहरी के वार्ड नं. २० की नाली की सफाई नही होने से वार्डवासी परेशान

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पनबिहरी के अंतर्गत आने वाली तहसील कार्यालय पहुंच मार्ग के किनारे वार्ड नं. २० की नाली की नियमित रूप से साफ-सफाई नही होने से गंदगियों का अंबार लग चुका है और गंदगी की दुर्गंध से रोड़ किनारे निवासरत वार्डवासी एवं स्थानीय दुकानदारों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैै साथ ही कुछ स्थानों से नाली चोक होने के कारण तेज बारिश होने पर रोड़ के ऊपर से बारिश व गंदा पानी भी बह रहा है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दें कि लालबर्रा तहसील कार्यालय पहुंच मार्ग के किनारे से बनी नाली के माध्यम से पनबिहरी ग्राम का गंदा पानी आगे निकलता है परन्तु नालियों की साफ-सफाई नही होने से नाली चोक हो चुकी है जिसकी शिकायत पंचायत में वार्डवासियों के द्वारा पूर्व में की गई है परन्तु कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकि इस मार्ग पर तहसील कार्यालय, महाविद्यालय, लोक सेवा केन्द्र व आजीविका मिशन का कार्यालय है और इस मार्ग से रोजाना छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारी आना-जाना भी करते है उसके बावजूद भी नालियों की सफाई नही की जा रही है जिससे वार्ड नं. २० के वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त है। चर्चा में वार्डवासियों ने बताया कि तहसील रोड़ में बनी नालियों से पूरा ग्राम का गंदा व बारिश का पानी बहता है परन्तु नालियों की नियमित रूप से साफ-सफाई नही होने से नाली चोक हो चुकी है एवं गंदा पानी जमा हो गया है जिसके कारण गंदगी होने के साथ ही म’छरों का प्रकोप बढऩे से विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने का अंदेशा बना हुआ है। साथ ही यह भी बताया कि गंदा पानी जमा होने से उसकी दुर्गंध के कारणभी लोग बीमार हो रहे है इसलिए पंचायत से मांग है कि नालियों की नियमित रूप से साफ-सफाई करवायें।

दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत पनबिहरी सचिव सुरेन्द्र भंडारकर ने बताया कि पंचायत के विभिन्न वार्डों में नाली की साफ-सफाई का कार्य जारी है, जल्द ही तहसील पहुंंच मार्ग वार्ड नं. २० की नालियों की भी साफ-सफाई करवा दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here