परवीन बाबी की डेथ एनिवर्सरी:जब परवीन की एक शर्त सुनकर नाराज हो गए थे महेश भट्ट, उन्हें अकेला छोड़कर लौट गए थे अपनी पत्नी और बेटी के पास

0

4 अप्रैल 1949 को जन्मी परवीन बाबी 20 जनवरी 2005 को दुनिया को अलविदा कह गई थीं। उनकी लाइफ हमेशा विवादों में घिरी रही। कभी वे लिव-इन रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में रहीं तो कभी अफेयर्स को लेकर सुर्खियां बटोरीं। बॉलीवुड में परवीन का अफेयर डैनी डेन्जोंगपा, कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ रहा। महेश के साथ उनका रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।

खुद महेश भट्ट ने परवीन के साथ अपनी लव स्टोरी एक इंटरव्यू के दौरान शेयर की थी। उनके मुताबिक, एक बार परवीन उन्हें मनाने के लिए बिना कपड़ों के ही पीछे-पीछे दौड़ पड़ी थीं।

परवीन की शर्त सुन नाराज हो गए थे महेश भट्ट…

– महेश भट्ट ने इंटरव्यू में बताया था कि परवीन की एक शर्त की वजह से वे नाराज होकर बेडरूम से बाहर चले गए थे। बकौल महेश, “मुझे याद है कि यह वही बेडरूम था, जिसमें एक-दूसरे के करीब आए। तभी परवीन ने कहा- ‘महेश या तो मैं या फिर यू.जी.?’ मैं सन्न था और उसे घूरे जा रहा था। उसने भी मुझे घूरा। मैंने जवाब नहीं दिया, लेकिन वह सब समझ गई। उसकी आंखों से आंसू बह निकले। इसके बाद मैंने कपड़े पहन लिए।

उसने कहा, ‘एसी बंद कर दो, बहुत ठंड हो रही है।’ कमरे में चुप्पी थी। बाहर बारिश हो रही थी। मैं चुपचाप कमरे से बाहर निकल गया। उसने मेरा नाम पुकार कर आवाज दी। लेकिन मैंने पलटकर नहीं देखा। मैंने लिफ्ट का इंतजार भी नहीं किया और सीढ़ियों से ही चल दिया। मैंने सीढ़ियों से उसके दौड़ने की आवाज सुनी। मैं वापस लौटकर उससे कहना चाहता था कि देखो तुम इस स्थिति में (बिना कपड़ों के) बाहर नहीं आ सकतीं। लेकिन मैं बिना परवाह किए बारिश में आगे बढ़ गया। इस घटना के कुछ समय बाद 1980 में महेश और परवीन का ब्रेकअप हो गया।

किस यू.जी. का जिक्र किया था परवीन ने

– दरअसल, परवीन ने जिस यू.जी. का जिक्र किया, वे महेश भट्ट के दोस्त, फिलॉस्फर और गाइड यू.जी. कृष्णमूर्ति थे। जब परवीन सिजोफ्रेनिया से जूझ रही थीं, तब यू.जी ने महेश की काफी मदद की थी। उनके मुताबिक, यू.जी. ने उनसे कहा था कि परवीन के ठीक होने के कुछ चांस हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें फिल्मों से दूर ले जाना पड़ेगा।

यू.जी. खुद परवीन को स्विटज़रलैंड ले गए और वहां से चिंता जाहिर करते हुए महेश भट्ट को लेटर लिखा कि अब उन्हें परवीन को अपने हाल पर छोड़ देना चाहिए। महेश भट्ट ने बात मानी और लॉरेन और पूजा के पास लौट गए थे। परवीन महेश के इरादे भांप गई थीं कि यू.जी की सलाह पर वह उनसे दूर चले जाएंगे इसलिए उन्होंने महेश भट्ट के सामने शर्त रखी कि वो यू.जी से दोस्ती तोड़ लें जो कि महेश भट्ट को रास नहीं आया और वो परवीन से नाराज हो गए।

परवीन के लिए पत्नी और बेटी को छोड़ चुके थे महेश

– महेश भट्ट ने बताया था कि परवीन के साथ उनका अफेयर 1977 में शुरू हुआ था। उस वक्त परवीन टॉप की एक्ट्रेस थीं और ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘काला पत्थर’ की शूटिंग कर रही थी और वे फ्लॉप फिल्ममेकर थे। बकौल महेश, “मैंने परवीन के साथ लिव-इन में रहने के लिए पत्नी लॉरेन ब्राइट और बेटी पूजा को छोड़ दिया था, जो उस वक्त बच्ची (सिर्फ पांच साल की) ही थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here