परसवाड़ा : दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला

0

परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम अहमदपुर निवासी एक नवविवाहिता ने अपने पति सास ससुर और जेठ के विरुद्ध दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाई।

श्रीमती हनेस अड़माचे 24 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर परसवाड़ा पुलिस ने हनेश अड़माचे के पति वीरेंद्र अड़माचे, ससुर सुखचैन अड़माचे, सास रामप्यारीअड़माचे और जेठ नरेंद्र अड़माचे के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार
7 जून 2020 में हनेश की शादी वीरेंद्र अड़माचे ग्राम अहमदपुर निवासी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। हनेश शादी के बाद अपने ससुराल अहमदपुर में रहने लगी थी। जिसे शादी के बाद चार-पांच माह तक सब कुछ ठीक था बाद में ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे थे।

20 मई 2021 की रात्रि में हनेश को उसके पति वीरेंद्र ने मायके से मोटर नहीं लाती कहकर हाथ बुकको लातों से मारपीट किया। 21 जून को हनेश अपने पिता के साथ परसवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here