किरनापुर : छात्रा नेहा का हत्यारा आरोपी किरण मर्सकोले भेजा गया जेल !

0


किरनापुर(पद्मेश न्यूज)। स्कूल से अपने घर जा रही छात्रा नेहा उइके उम्र 16 वर्ष की हत्या उसके ही प्रेमी किरण पिता मोहनलाल मर्सकोले उम्र 23 वर्ष ग्राम कोदोबर्रा निवासी द्वारा किए जाने पर किरनापुर पुलिस ने आरोपी युवक को 24 घण्टे के भीतर ही हिरासत मे ले लिया गया और आज उसे माननीय न्यायालय मे पेश कर माननीय न्यायालय ने जेल भेज दिया गया है।बताये कि छात्रा कु. नेहा पिता पितमसिंह उईके शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला किन्ही मे कक्षा बायोलॉजी संकाय की ग्यारहवीं की छात्रा है जो प्रतिदिन सायकल से अपने ग्राम कोदोबर्रा की लड़कियों के साथ स्कूल आना-जाना किया करती थी।घटना दिनांक को छात्रा नेहा स्कूली की छुट्टी होने पर अपने गांव की लड़कियों के साथ वापस लौट रही थी।ग्राम किन्ही से कोदोबर्रा मार्ग पर नाले से कुछ दूरी पर झाडिय़ों मे छिपा युवक किरन मर्सकोले हाथ मे कुल्हाड़ी लिए अचानक निकलकर मार्ग पर आया और छात्रा नेहा की सायकिल रोककर उसे अपने साथ है।हैदराबाद चलने बोला।नेहा द्वारा मनाकर देने पर किरण मर्सकोले ने नेहा के गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।छात्रा नेहा के साथ अपनी-अपनी सायकिलों से जा रही अन्य छात्रायें घबराकर तेजी गांव पहुंची और गांववालों को घटना की जानकारी दी।जिसपर गांववाले भी घटना स्थल पहुंचे तब तक आरोपी  युवक किरण मर्सकोले वहां से भाग चुका था।ग्रामाणों ने इस घटना की सूचना पुलिस चौकी किन्ही मे दी जहां से तत्काल चौकी प्रभारी जुबेर खान तथा पुलिस थाना किरनापुर से थाना प्रभारी नवीन यादव अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना करते हुए पंचनामा कार्यवाही सम्पन्न कराई।जिसके उपरांत मृतिका नेहा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए किरनापुर के अस्पताल भिजवाया गया।जहां घटना के अगले दिन मंगलवार को मृतक छात्रा नेहा की लाश का पोस्टमार्टम चिकित्सकों द्वारा कर लाश अंतिम संस्कार के लिए सौंपा।तथा किरनापुर पुलिस द्वारा बुधवार को आरोपी किरण मर्सकोले को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया है।
छात्रा नेहा को अपने साथ हैदराबाद ले जाना चाहता था आरोपी युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित युवक किरण मर्सकोले का छात्रा नेहा उईके के साथ विगत कई महीने से प्रेस प्रसंग चल रहा था।लेकिन युवक के परिजनों ने उसका विवाह किसी अन्य लडक़ी से कर दिया था जो अपने विवाह से खुश नही थे और युवक की पत्नि विवाह के एक माह बाद से ही अपने मायके मे रहती थी।युवक किरण मर्सकोले हैदराबाद कमाने खाने जाता था तथा घटना कारित करने के एक दिन पूर्व ही वह अपने गांव कोदोबर्रा लौटा था तथा अपने साथ नेहा को हैदराबाद साथ चलने बोला था।और उससे मिलने बोला था,घटना दिनांक को किरण मर्सकोले कोदोबर्रा मार्ग पर नेहा के वापस घर लौटते समय नाले के पास सायकल रोककर उसे अपने साथ चलने बोला किंतु नेहा ने उसके साथ जाने से मना कर दिया जिससे आवेश मे आकर किरण ने अपने पास छुपाकर रखी कुल्हाडी से नेहा की गर्दन पर प्रहार कर नेहा को मौत के घाट उतार दिया।और वहां से भाग गया।
इनका कहना है

किन्ही चौकी प्रभारी जुबेर खान के नेतृत्व मे टीम गठित कर आरोपी युवक को गोदरी के जंगल से पकड़ा गया आरोपी मे अपना गुनाह कबूल कर लिया है जिस पर धारा 302,341 के तहत हत्या का मामला कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया है।
नवीन यादव,थाना प्रभारी
पुलिस थाना किरनापुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here