नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक १ में २८ जून को पांढरवानी सेक्टर के अंतर्गत आने वाली ३० आंगनवाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक पांढरवानी सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती माधुरी जैन एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुई, जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। आयोजित बैठक में आंगनवाड़ी केन्द्रों में संचालित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन एवं योजना का लाभ लेने के लिए जो आवेदन हितग्राहियों से लिये गये है उसकी समीक्षा की गई और लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभांवित बच्चों के ई-केवाईसी, डीबीटी करवाने कहा गया। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों को प्रारंभिक बाल अवस्था शिक्षा (ईसीसीई) की पढ़ाई कहानी के माध्यम से कैसे सिखाना है उसके बारे में कहानी के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया गया ताकि वे स्कूल में दाखिल होने पहले बच्चें प्रारंभिक शिक्षा सीख सके।










































