पाकिस्तान के ऊपर चक्रवाती घेरे से इंदौर व आसपास हो रही बारिश

0

शनिवार सुबह आसमान से बादल छंटे और धूप निकली। शुक्रवार की तरह आज दोपहर के बाद शहर में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। आज सुबह शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.7 डिग्री दर्ज किया गया।

शहर में पिछले 24 घंटों में 5.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। गौरतलब है कि अब शहर में पोस्ट मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है। इंदौर से मानसून की विदाई की तारीख तीन अक्टूबर तय है लेकिन इस बार मानसून पांच से नौ दिन देरी से विदा होगा। ऐसे में इंदौर में आठ से 12 अक्टूबर के बीच मानसून के विदा होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में शाहीन चक्रवात पाकिस्तान व ओमान की ओर है। बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य पाकिस्तान के ऊपर चक्रवाती घेरा हुआ है। इनके असर से इंदौर में अरब सागर की ओर से नमी आ रही है। यही वजह है कि इंदौर में सहित पश्चिम मप्र के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है।

उज्जैन व इंदौर दोनों संभाग में पांच अक्टूबर तक यह स्थिति बनी रहेगी। पश्चिमी मप्र में देवास, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, इंदौर, धार, रतलाम, मंदसौर, बड़वानी, झाबुआ व आलीराजपुर जिलों में कहीं-कहीं कम समय में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना हैं । पांच से छह अक्टूबर के बीच राजस्थान पश्चिमी हिस्से प्रति चक्रवात विकसीत हो रहा हैं, ऐसे में पश्चिमी हवाओं के आने से इंदौर में नमी में कमी आना शुरू होगी। ऐसे में पोस्ट मानसून की गतिविधियां शुरू हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here