पाठशाला में ही लगती है प्रधानाध्यापक की मधुशाला

0

शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में नशाखोरी के मामले इन दोनों लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले शिक्षक ही स्कूल में सरेआम नशे का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभी हाल ही में खैरलांजी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम नोनसा प्राथमिक स्कूल में पदस्थ दो नशेड़ीबाज शिक्षकों का मामला थमा भी नहीं था। कि अब बिरसा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोरका के प्राथमिक स्कूल का एक ताजा मामला सामने आया है।जहां के प्रधान पाठक ने पाठशाला को ही अपनी मधुशाला बना लिया है। जो बच्चों की छुट्टी कराकर क्लास में ही बैठकर पूरी शानो शौकत के साथ शराब का नशा करता है। और नशे में धुत होकर पड़ा रहता है।पाठशाला को प्रधान पाठक द्वारा मधुशाला बनाने, और कक्षा में बैठकर ही शराब का सेवन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने ही शराबी प्रधान पाठक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है वही प्रधान पाठक पर वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है। उधर वीडियो वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने उक्त प्रधान पाठक पर वैधानिक कार्यवाही किए जाने का भी भरोसा दिलाया है। अब देखना या दिलचस्प रहेगा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कक्षा में बैठकर शराब का सेवन करने वाले ऐसे प्रधान पाठक पर क्या कार्यवाही की जाती है।

शिक्षा जगत की छवि को धूमिल कर रहा प्रधान पाठक
कुछ स्कूलों को तो स्वयं शिक्षकों ने अपनी अय्याशी का अड्डा तक बना लिया है। स्कूल से बच्चों को जल्द छुट्टी देने के बाद कक्षा में ही शराब की महफिल सजाई जा रही है।ताजा मामला जिले के नक्सल प्रभावित प्राथमिक स्कूल कोरका में सामने आया है। यहां प्राथमिक शाला कोरका के प्रधान पाठक ने मर्यादा की सारी हदें पार कर स्कूल को ही आहता बना लिया गया। कक्षा में बैठकर मजे से शराब पीने के भी दृश्य सामने आए। पूरा मामला सामने आने के शिक्षा जगत की छवि धुमिल हो रही है। वहीं इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

जागरूक नागरिक ने कैद किए दृश्य
बिरसा विखं के नक्सल प्रभावित गांव कोरका के प्राथमिक स्कूल में शिक्षक ने इस प्रकार की करतूतों को अंजाम दिया है। तस्वीर देखकर स्पष्ट समझा जा सकता है कि यहां शिक्षक अपनी जवाबदेही किस ढंग से निभाते होंगे और बच्चों में किस प्रकार के संस्कार गढ़ते रहे होंगे। एक जागरूक नागरिक को शराबखोरी की जानकारी लगने पर उन्होंने स्कूल में जाकर देखा। नजारा देखकर हतप्रभ जैसी स्थिति थी। यहां प्रधान अध्यापक तिलक हाथीमारे ने स्कूल के बच्चों को जल्दी ही छुट्टी दे दी थी।स्कूल के भीतर ही अपने टेबल पर उन्होंने मधुशाला की महफिल सजा जाम छलकाए जा रहे थे।यह नजारा देखकर युवक ने पूरे दृश्य को कैद किया। वीडियों में प्रधान पाठक नशे में मदहोश नजर आए।

टेबल में रखी थी देशी शराब, चखना भी रखा था
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रधान पाठक तिलक हाथीमारे ने किस तरह पाठशाला को अपनी मधुशाला बना रखा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि टेबल पर सामने रखी देशी शराब (लाल मसाला) खाली हो चुकी है और स्वाद जिसे सुराप्रेमियों की जुबां में चखना कहा जाता है, वह सामने रखा हुआ था। कोरका शासकीय स्कूल के शिक्षक की इस करतूत से शिक्षा जगत भी शर्मसार होने की बात कही जा रही है।

ग्रामीण ने बर्खास्त किए जाने की मांग-
ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर इसी तरह आए दिन बच्चों को जल्दी छुट्टी दे देते हैं और शराब की महफिल सजा लेते है। कई बार तो नशे में इस कदर धुत होकर आते है कि स्कूल में ही लडखड़़ाते हुए नजर आते है। इस प्रकार एक शिक्षक शराबखोरी कर रहा है और बच्चों पर इसका विपरित प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शिक्षक को तत्काल ही पद से पृथक करने की मांग की है।

पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा गया है- डीएस उइके
वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कचनारी संकुल प्राचार्य डीएस उइके ने बताया कि इनकी पूर्व में भी इस प्रकार की शिकायत आ चुकी है। इस संबंध में प्रधानपाठक से स्पष्टीकरण मांगा गया है एवं पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। उच्च अधिकारियों से जो भी दिशा निर्देश आएंगे उसके तहत कार्य किया जाएगा।

प्रधान पाठक पर की जाएगी कार्यवाही- टेकाम
वही मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान विकाशखण्ड बिरसा के बीआरसी एस टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे भी इस संबंध में शिकायत मिली है। फोटो वीडियो हमारे पास भी आए हैं इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दी जा चुकी है। एक दो दिन में प्रधानपाठक पर कार्रवाई हो जाएगी।

नियमानुसार कार्यवाही होगी- एसडीएम
वही इस पूरे मामले को लेकर दुरभाष पर की गई चर्चा के दौरान बैहर एसडीएम विवेक केव्ही ने बताया कि इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं थी, इसकी जांच करवाई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर प्रधानपाठक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here