फिर एक बार २२ व २३ सितंबर की दरम्यिानी रात्री मे हुई मूसलाधार बारिश ने जल भराव के साथ ही मकानो के भीतर पानी से घुसने से कई लोग से कई लोग प्रभावित हुये। इसी तरह का एक मामला ग्राम पंचायत वारा के वार्ड क्रमांक ५ मे आया है जहां कुछ कच्चे मकान मे पानी घुसने से उन्हे दूसरे घरो मे शरण लेने मजबूर होना पड़ा। गौरतलब है कि रात्री मे हुई बारिश ने क्षेत्र के अन्य ग्राम व नगर मे भी काफी नुकसान पहुॅचाया है। रात्री करीब १ बजे से प्रारंभ हुआ बारिश का दौर प्रात: ५ से ६ बजे तक चला है। जिसकी वजह से आमजनमानस के साथ ही स्कूली बच्चो को भी सड़क पर हुये जलभराव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वही दोपहर मे सूयदेवता के दर्शन होने से उमस भरी गर्मी का दौर भी झेलना पड़ा है। पदम्मेश को जानकारी देते हुये वारा निवासी शिवा मेश्राम ने बताया कि पूर्व समय हमारे घर के सामने जो नाली थी उसमे भरन भरने के कारण अब पानी हमारे आंगन व घर मे घुस रहा है। जब भी तेज बारिश होती है यह पानी हमारे घर के भीतर आता है। हमारा घर कच्चा है जिसकी वजह से हमे हमेशा इस बात का डर रहता है कि कही मकान न गिर जाये। ऐसी स्थिति मे हमे आसपड़ोस के मकान मे शरण लेता पड़ता है। ग्राम सरपंच को भी इस बारे मे कई बार सूचना दी गई है। जिन्होने स्वयं आकर हमारे मकान का जायजा लिया है। मगर इस समस्या का कोई हल नही निकला है। हम चाहते है कि जो नाली भरन के दौरान बुझ चुकी है उसे पुन: सुधार कर पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जाये ताकि हम लोग को राहत मिले साथ ही हमे आवास योजना का लाभ भी मिले। इसी तरह फूलन बाई मेश्राम ने पदम्मेश को बताया कि देर रात्री हुई बारिश से उनके घर मे भी पानी घुसा है। जिसे हमारे पूरे परिवार ने बर्तनो की सहायता से निकालकर अपने घर के आंगन मे फैका है। हमारे द्वारा इस बात की सूचना ग्राम सरपंच को दी गई तो उन्होने भी सिर्फ देखा है और चले गये किसी प्रकार का कोई समाधान नही किया है। अभी हमारा घर पूरी तरह से गीला है वही आंगन मे भी पानी का जमावड़ा है। वही दुर्गेश मेश्राम ने पदम्मेश को बताया कि पानी निकासी का कोई साधन नही होने के कारण हमारे कच्चे मकान मे बारिश का पानी हमेशा घुसता है। देर रात्री भी ऐसा ही हुआ है। पूरा पानी पानी घुसने की वजह से हम लोगो ने पानी को कैसे निकाला है हम ही जानते है। पहले पानी हमारे घर मे नही घ़ुसता था मगर जो नाली हमारे घर के सामने से गई है उसमे ग्राम पंचायत द्वारा भरन डालकर भर दिया गया है। ऐसे मे हम ग्राम पंचायत से चाहते है कि पुन: नाली बनाकर पानी की निकासी की जाये ताकि हम लोग को राहत मिले। साथ ही जो पाईप बुझ चुका है उसे बाहर निकाला जाये जिससे पानी की निवासी हो सके। जब इस संबंध में सरपंच सूर्यबान पुषाम से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि वे इस समस्या का हल निकाल लेंगे वे मोके पर भी गए थे समस्या का समाधान हो जाएगा