दो वर्ष पहले तालाब से तालाब को आपस में जोड़कर चर्चा में आई बालाघाट जिले की ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा ने २८ फरवरी को पुन: जल संरक्षण की दिशा में अनूठा नवाचार करते हुए राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम पंचायत अंतर्गत ८५ हैंडपम्पों में चैन स्टेण्ड सहित गिलास लगाये है ताकि हैंडपंप से बहने वाले व्यर्थ पानी को बचाया जा सके।
गर्मी में राहगीरों को ताजा व ठंडा पानी सुविधापूर्वक मिल सके। इस मौके पर सर्वप्रथम लालबर्रा गार्डन में ग्राम प्रधान अनीश खान के द्वारा हेंडपंप के ऊपरी हिस्से में किये गये नवाचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।