पिता के गले में कुल्हाड़ी से वार कर फरार पुत्र को रामपायली पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

रामपायली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मेंडकी में खाट में सो रहे अपने पिता के गले में कुल्हाड़ी से वार करके फरार विजय पिता मोहनलाल लिल्हारे 37 वर्ष को रामपायली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।जिसे न्यायिक अभिरक्षा में वारासिवनी जेल भिजवा दिया गया।

ज्ञात होकि मेंडकी निवासी विजय लिल्हारे शराब पीने का आदी था और शराब पीकर आए दिन अपने घर वालों परेशान करते रहता था। विजय के परिवार में पत्नी सावित्री और दो बच्चे के अलावा माता-पिता है। सभी लोग खेती किसानी करते हैं। विजय लिल्हारे 2 सप्ताह से लगातार शराब पी रहा था। 29 जुलाई की रात्रि 11:30 बजे करीब जब परिवार के लोग घर में सो रहे थे। तब विजय लिल्हारे शराब पीकर बस्ती तरफ से घर आया और घर में सो रहे सभी लोगों को गाली गलौज करने लगा था। तभी विजय लिल्हारे ने घर में रखी कुल्हाड़ी निकाली और खाट में सो रहे अपने पिता मोहनलाल लिल्हारे के गले में वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से मोहनलाल का गला कट गया जो घायल और बेहोश हो चुका था। जिसके बाद विजय लिल्हारे वहां से फरार हो गया ।विजय लिल्हारे की पत्नी श्रीमती सावित्री लिल्हारे ने 108 एंबुलेंस को सूचना दिए और 108 एंबुलेंस से सावित्री ने अपने दो बच्चों के साथ घायल ससुर मोहनलाल लिल्हारे को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कि। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत ही मोहनलाल लिल्हारे को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पुलिस ने मोहनलाल लिल्हारे की बहू सावित्री लिल्हारे के बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना रामपायली भिजवाई। रामपायली पुलिस ने मोहनलाल लिल्हारे के दामाद रामकिशोर चिखले 38 वर्ष ग्राम बरबसपुर थाना रामपायली द्वारा की गई रिपोर्ट पर विजय पिता मोहनलाल लिल्हारे 37 वर्ष के विरुद्ध अपने पिता की हत्या का प्रयास करने के आरोप में धारा 307 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया । अपराध दर्ज होने के बाद ही विजय लिल्हारे की खोजबीन की गई इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।31 जुलाई को रामपायली पुलिस ने विजय लिल्हारे को वारासिवनी की अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में वारासिवनी जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here