पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने फोन पर बात की, US ने वैक्सीन देने का वादा किया

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच गुरुवार को फोन पर बात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने वैक्सीन को लेकर चर्चा की। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाला से बताया कि यह फोन कॉल अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कहने पर की गई थी। बातचीत के दौरान कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री से वैक्सीन देने का वादा किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “कुछ देर पहले कमला हैरिस से बात हुई। मैंने दुनियाभर में वैक्सीन शेयरिंग के लिए अमेरिकी रणनीति के हिस्से के रूप में भारत को वैक्सीन की सप्लाई के आश्वासन की सराहना की। इसके अलावा अमेरिकी सरकार, कारोबारियों और प्रवासी भारतीयों से मिले समर्थन के लिए भी उनका धन्यवाद दिया।”

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “कुछ देर पहले कमला हैरिस से बात हुई। मैंने दुनियाभर में वैक्सीन शेयरिंग के लिए अमेरिकी रणनीति के हिस्से के रूप में भारत को वैक्सीन की सप्लाई के आश्वासन की सराहना की। इसके अलावा अमेरिकी सरकार, कारोबारियों और प्रवासी भारतीयों से मिले समर्थन के लिए भी उनका धन्यवाद दिया।”

जून में 8 करोड़ डोज सप्लाई करेगा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की घोषणा के अनुसार अमेरिका जून के आखिर तक वैक्सीन के 8 करोड़ डोज सप्लाई करेगा। इनमें से शुरुआत में 2.5 करोड़ डोज सप्लाई होंगे, जिनमें से 75% यानी 1.9 करोड़ कोवैक्स के तहत दूसरे देशों में भेजे जाएंगे। बाकी बचे 60 लाख डोज उन देशों में भेजे जाएंगे जहां कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और यहां वैक्सीनेशन की बहुत जरूरत है। इन देशों में कनाडा, मैक्सिको, भारत और दक्षिण कोरिया शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here