नगर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में २१ मार्च से पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक १ का प्रशिक्षण जारी है। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सनत दुबे, बसंत चौधरी, जीआर अंगुरे एवं आरके दुबे के द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक १को लोकसभा चुनाव में ईव्हीएम मशीन से मतदान कैसे करवाना है, मतदान सामग्री प्राप्त करने के समय बरतने वाली सावधानी, केन्द्रों में पहुंचने पर एक दिन पूर्व की तैयारी, मतदान की प्रक्रिया विविधत संचालन करने सहित अन्य जानकारी दी जा रही है। साथ ही लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के बारे में बताया जा जा रहा है। यह प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय के दो कक्ष एवं शासकीय महाविद्यालय के दो कक्ष में प्रात: १०.३० बजे से शाम ५ बजे तक पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक १ को दिया जा रहा है जिनके द्वारा आगामी १९ अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवाई जायेगी।