लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत चिचगांव से नवेगांव के बीच से गुजरी सर्राटी जलाशय माइनर नहर के ऊपर बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुका था। वहीं पुलिया निर्माण की लंबे समय से मांग भी की जा रही थी। जिसके बाद जल संसाधन विभाग के द्वारा गत दिवस से लाखों रूपयों की लागत से नवीन पुलिया का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन निर्माण कंपनी के द्वारा पुराने पुलिया के पुरे हिस्से को न तोड़ते हुए अधुरा तोडक़र उसी के ऊपर से नवीन पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस तरह से पुलिया निर्माण कार्य में अनियमितता बरतते हुए गुणवत्ताहीन कार्य करवाया जा रहा है। वहीं चिचगांव सरपंच गोविंद पटले सहित अन्य ग्रामीणजनों ने नहर के ऊपर बनाये जा रहे पुलिया निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने, गुणवत्ताहीन कार्य करवाने का आरोप नहर लाइनिंग निर्माण कंपनी के ठेकेदार एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर लगाया है। साथ ही जिला प्रशासन से पुलिया निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने की मांग की है।
आपकों बता दे कि चिचगांव से नवेगांव पहुंच मार्ग के बीच से सर्राटी जलाशय माइनर नहर खमरिया की ओर जाती है और माइनर नहर का सीमेन्टीकरण निर्माण कार्य दो वर्ष पूर्व कर दिया गया था। लेकिन पुलिया का निर्माण कार्य नही किया गया था। जिसके कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुका था एवं किसी भी समय धराशायी हो सकता था और बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी। उक्त समस्या को लेकर विगत दिवस समाचार भी प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी हरकत में आये और क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया है। लेकिन निर्माण कंपनी के द्वारा नवीन पुलिया का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नही करवाया जा रहा है। जबकि पुराने पुलिया को तोडक़र नवीन निर्माण किया जाना चाहिए किन्तु ऐसा नही किया जा रहा है, पुराने नहर के पुलिया के नीचे बना नहर के अंदर बने मोगा के ऊपर लोहा लगाकर निर्माण किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में पुलिया कमजोर बनेगा, जबकि इस पुलिया के ऊपर से वन ग्राम के ग्रामीणजन, पर्यटक वन्यप्राणियों का दीदार करने जाये एवं जंगल के अंदर से बास एवं जलाऊ लकड़ी के ट्रक भी गुजरगें जिससे पुलिया जल्द खराब हो जायेगा। इस तरह से नहर लाइनिंग ठेकेदार के द्वारा अनियमितता बरतते हुए पुलिया निर्माण में कम मात्रा मेें लोहा और अन्य आवश्यक सामग्री का उपयोग कर राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। साथ ही नवीन पुलिया निर्माण कार्य चालू होने के कारण आवागमन के लिए दुसरा अस्थाई मार्ग निर्माणाधीन पुलिया के समीप से बनाया गया है। लेकिन वह भी ठीक तरीके से नही बनाया गया है। जिसके कारण वन ग्राम के ग्रामीणजन सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित टेकाड़ी ला. सर्राटी जलाशय घुमने जाने वाले लोगों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। वनग्राम के ग्रामीणजन सहित पर्यटकों ने शासन-प्रशासन से गुणवत्तापूर्ण पुलिया का निर्माण करवाने की मांग की है।
जल संसाधन विभाग के ईई उदयसिंह परस्ते से दूरभाष पर चिचगांव से नवेगांव पहुंच मार्ग के बीच से गुजरे सर्राटी माइनर नहर के ऊपर जारी निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने के संबंध में चर्चा करने का प्रयास किया गया किन्तु संपर्क नही हो पाया।