लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ७ किमी. दूर ग्राम पंचायत रानीकुठार अंतर्गत आने वाले ग्राम पंढरापानी निवासी ३५ वर्षीय जयसिंह उर्फ बब्बू उइके का शव पुलिस ने बुधवार की शाम ४ बजे कुएं से शव बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंढरापानी निवासी ३५ वर्षीय जयसिंह उइके १७ अगस्त की सुबह ७ बजे बिना बताये कही चले गया था जो दोपहर तक घर नही आया तो परिजनों ने उसकी आसपास व रिस्तेदारी मेें पतासाजी किये परन्तु कही कुछ पता नही चला। जिसके बाद ग्राम का एक ग्रामीण ने बताया कि जयसिंह खेत की ओर सुबह जा रहा था जिसके बाद मकान से कुछ दुर स्थित मनोज बावने के खेत स्थित कुएं के पास जाकर कुएं के अंदर गल डालकर देखा गया तो जयसिंह उइके कुएं अंदर दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। कुएं के अंदर लाश मिलने की जानकारी ग्राम में आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।