पूर्व कनेक्शन प्रतीक सहजपाल को पसंद करने लगी हैं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, नेहा भसीन के सामने किया कन्फेस

0

वूट पर स्ट्रीम हो रहे रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में इन दिनों खूब ड्रामा और झगड़े देखने मिल रहे हैं। शो मे एक हफ्ते पहले ही प्रतीक सहजपाल ने भोजपुर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से कनेक्शन तोड़कर, सिंगर नेहा भसीन को अपना पार्टनर बना लिया है। कनेक्शन टूटने और बनने पर तीनों के बीच खूब झगड़ा हो रहा है, जिसके बाद अब अक्षरा सिंह ने नेहा से प्रतीक को लेकर अपनी फीलिंग्स बयां की हैं।

मंगलवार को स्ट्रीम हुए एपिसोड में देखा गया है कि कई झगड़ों के बाद अक्षरा सिंह, नेहा भसीन से अपने गिले-शिकवे दूर करने पहुंची थीं। इस दौरान अक्षरा ने नाराजगी की वजह बताते हुए कहा कि वो अपने पूर्व कनेक्शन प्रतीक को पसंद करने लगी थीं। बहस के दौरान अक्षरा ने नेहा से कहा था, ‘मेरे आदमी पर नजर है’, जिस पर दोनों का खूब झगड़ा हुआ था। इस पर सफाई देते हुए अक्षरा ने कहा कि वो प्रतीक को पसंद करने लगी थीं, इसलिए उन्होंने कहा था कि मेरे पार्टनर पर नजर है। बाद में नेहा ने उनसे माफी मांगी और कहा कि उन्हें कनेक्श टूटने के बाद लगा जरूर था, लेकिन पहले इस बात की जानकारी नहीं थी।

अक्षरा ने नेहा को दी वॉर्निंग

आगे अक्षरा ने नेहा को समझाते हुए कहा कि प्रतीक उनकी खूब बुराइयां करता था, और उसने सिंगर से फेम के लिए कनेक्शन बनाया है। सिंगर ये सुनकर नाराज जरूर हुईं, लेकिन बाद में उन्होंने इस बारे में प्रतीक से सफाई मांगी।

शमिता शेट्टी ने भी किया फीलिंग्स का इजहार

हाल ही में स्ट्रीम हुए एपिसोड में देखा गया कि राकेश बापत के जेब में दिव्या अग्रवाल की लिपस्टिक मिलने से उनकी कनेक्शन शमिता शेट्टी काफी भड़क गई थी। इस पर शमिता ने नेहा से कहा कि अगर वो किसी को पसंद करती हैं तो वो उनके लिए बेहद पजेसिव रहती हैं।

बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर में हुई नॉमिनेशन की प्रकिया बेहद अलग थी। हर कनेक्शन के घर से एक चिट्ठी आई थी जिसे त्यागकर हर कंटेस्टेंट कोअपने पार्टनर को नॉमिनेशन से सुरक्षित करना था। इस प्रकिया में निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी ने अपने घर से आई चिट्ठियां फाड़कर मुस्कान जट्टाना और राकेश बापट तो सेव कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ सहमति ना होने पर अक्षरा सिंह और मिलिंद गाबा दोनों ने अपनी चिट्ठियां फाड़ दी हैं, जिससे दोनों ही नॉमिनेट हो चुके हैं। क्योंकि दिव्या अग्रवाल का कोई कनेक्शन नहीं था, इसलिए उन्हें सीधे नॉमिनेट किया गया है, जबकि प्रतीक और नेहा भसीन घर के बॉसमैन और बॉसलेडी होने के कारण सुरक्षित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here