परसवाड़ा क्षेत्र में पिछले दिनों ओलावृष्टि से प्रभावित हुई किसानों की फसलों का घोषणा के अनुरूप मुआवजा देने,एमएसपी कानून बनाने, 4 हजार रु प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदने सहित किसानों की अन्य मांगों को लेकर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के नेतृत्व में रविवार को परसवाड़ा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया गया। जहां परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चांगोटोला में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद श्री मुंजारे के नेतृत्व में चांगोटोला से मऊ बाजार तक किसानों की रैली निकाली गई। वही मऊ बाजार में किसान जन सभा का आयोजन कर किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों ने आयुष मंत्री एवं परसवाड़ा क्षेत्र विधायक रामकिशोर उर्फ नानो कावरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, तो वहीं उन्होंने आयुष मंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।इस दौरान श्री मुंजारे ने मुआवजा की पूर्ण राशि देने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किए जाने की बात कही। तो वहीं उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ओलावृष्टि वाले मामले का संज्ञान ना लेने की बात कही है।जिन्होंने कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और पटवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाए जाने की मांग की। जहां किसान रैली और जनसभा के माध्यम से उन्होंने किसान मजदूर महिला और क्षेत्र के लोगों की अन्य मांगों को लेकर आगे भी संघर्ष जारी रखने और आगामी चुनाव में जनता द्वारा इस सरकार को सबक सिखाने की बात कही गई।