पेटीएम के ऋण वितरण की वार्षिक दर सितंबर में बढ़ी

0

डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि उसके ऋण वितरण की वार्षिक दर सितंबर में 17 प्रतिशत बढ़कर 34,000 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी पेटीएम ब्रांड नाम के तहत कारोबार करती है। कंपनी ने बताया कि अगस्त 2022 में उसके ऋण वितरण की वार्षिक दर 29,000 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया ‎कि हमारा ऋण वितरण व्यवसाय सितंबर में 34,000 करोड़ रुपए की वार्षिक दर से बढ़ रहा है। सितंबर तिमाही में पेटीएम द्वारा वितरित ऋणों की कुल संख्या बढ़कर लगभग 92 लाख हो गई, जो एक साल पहले 28.41 लाख थी। समीक्षाधीन तिमाही में पेटीएम द्वारा बांटे गए कुल ऋण की मात्रा बढ़कर 7,313 करोड़ रुपए हो गई, जो सितंबर 2021 तिमाही के 1,257 करोड़ रुपए की तुलना में छह गुना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here