पेशी से पहले इमरान खान को सता रहा है, ‘80 फीसदी चांस है कि गिरफ्तार करेंगे

0

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इमरान खान (Imran Khan) को अपने खिलाफ दायर एक केस में मंगलवार को कोर्ट में पेश होना है। पेशी से पहले इमरान खान ने इस बात की 80 फीसदी आशंका जताई है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।अल-कादिर ट्रस्ट (Al-Qadir Trust Case) मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट में मंगलवार को इमरान खान की पेशी होना है। पिछले दिनों इसी हाई कोर्ट के बाहर से इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान में हिंसा भड़क उठी थी। अभी इमरान खान 2 जून तक जमानत पर हैं।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के मुताबिक, सत्ताधारी गठबंधन 2019 के आम चुनावों में मिली हार के बाद से हरा हुआ है। यही कारण है उन्हें और उनकी पार्टी (PTI) को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।

उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा पर उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनके साथ ऐसा क्यों हुआ।एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘मंगलवार को मैं जमानत के लिए इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने जा रहा हूं और 80 प्रतिशत आशंका है कि मुझे गिरफ्तार किया जाएगा। मेरी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और महिलाओं सहित 10,000 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here