पेड़ से गिरकर मज़दूर की हुई मौत,कंजई रेस्ट हाउस के सामने शव रखकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन !

0

लालबर्रा नगर मुख्यालय से लगभग १० किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत धारावासी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मानुटोला निवासी ४२ वर्षीय चरणसिंह टेकाम का ७ मार्च को वन विभाग में लकड़ी कटाई के दौरान पेड़ की चपेट में आ जाने से अस्पताल लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणजनों ने शाम ५ बजे बालाघाट-सिवनी मार्ग पर स्थित म.प्र. राज्य वन विभाग निगम लिमिटेड लामता परियोजना मंडल बालाघाट रेस्ट हाउस कंजई के सामने शव रखकर मृतक के परिजन को मुआवजा परिवार के एक सदस्य को वन विभाग में काम दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस विरोध प्रदर्शन के कारण बालाघाट-सिवनी मार्ग के कंजई विश्राम गृह के सामने मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया एवं बस एवं दुपहिया वाहन से आवागमन करने वालों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।

शव रखकर विरोध प्रदर्शन करने की जानकारी लगने के बाद एसडीएम संदीप सिंह, थाना प्रभारी अमित भावसार, वन विभाग के आला-अधिकारी विरोध प्रदर्शन स्थल पहुंचे और ग्रामीणजनों को समझाने का प्रयास किया परन्तु वे अपनी मांगों पर अड़े है और समाचार लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी था।

इस विरोध प्रदर्शन के चलते राष्ट्रीय मार्ग बालाघाट-सिवनी कंजई में यातायात पूरी तरह बाधित होने के साथ ही लंबा जाम भी लग चुका था।

वन सामान्य मंडल लामता के लालबर्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी ज्योत्सना खोब्रागढ़े ने बताया कि कंजई बीट क्रमांक ४०४ में पुर्व में गिरे हुए पेड़ों की कटाई व साफ-सफाई कार्य जारी है और मानुटोला के मजदूर कटाई कार्य कर रहे थे तभी चरणसिंह टेकाम के उपर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो चुकी है एवं पूर्व से कटाई का कार्य करते आ रहे है एवं परिजनों व ग्रामीणजनों के द्वारा मुआवजा एवं एक व्यक्ति को वन विभाग में काम दिये जाने की मांग को लेकर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिन्हे समझाने का प्रयास किया जा रहा है एवं शासन का जो प्रावधान है उसके अनुसार उन्हे लाभ दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here