जिले के रूपझर थाना क्षेत्रान्तर्गत बालाघाट रोड चिखलाझोडी और लोगुर के बीच मोटरसाइकिल पेड़ से टकराने से मोटरसाइकिल में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक लोकेश पिता देवलाल राहंगडाले 36 वर्ष ग्राम लिंगा थाना परसवाड़ा निवासी है।
2 जून को दोपहर में यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब यह व्यक्ति मोटरसाइकिल में बालाघाट से अपने गांव लिंगा जा रहा था। रूपझर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
2 जून को लोकेश राहंगडाले अपनी मोटरसाइकिल में ऑटो पार्ट्स खरीदने के सिलसिले में बालाघाट आया था और बालाघाट से काम होने के बाद लोकेश राहंगडाले मोटरसाइकिल में अकेले बालाघाट से अपने गांव लिंगा जाने निकला था। बैहर रोड ग्राम लोगुर और चिखलझोडी के बीच तेज रफ्तार मोटरसाइकिल रोड किनारे पेड़ से टकरा गई जिसमें लोकेश राहंगडाले की मौके पर ही मौत हो गई।










































