जिला चिकित्सालय में अब किसी भी व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए ओटीपी आने का इंतजार करना होगा। पोस्टमार्टम करवाने के लिए अब पुलिस विभाग ने नए नियम जारी किए हैं। इन नियम के अनुसार किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम तभी होगा, जब उस व्यक्ति के क्षेत्र से संबंधित थाने की पुलिस द्वारा ओटीपी अस्पताल चौकी पुलिस को भेजी जायेगीं । जिस कारण जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने आए परिजनों को ओटीपी आने का इंतजार घंटों तक करना पड़ा। जिस कारण उन्हें काफी परेशानी हुई । संबंधित विभाग के अधिकारी भी बता रहे हैं कि यह नियम अभी नए आए हैं।
आपको बता दे की मध्यप्रदेश शासन ने 21 अगस्त से नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब पुलिस से संबंधित प्रकरण जिला अस्पताल में पहुंचने पर अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा प्रदेश स्तर के पोर्टल पर आन लाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और फिर संबंधित थाना आनलाइन ओटीपी भेजेगा , जिसके बाद संबंधित चिकित्सक एमएलसी की कार्रवाई को पूर्ण करेगा। इस प्रक्रिया के पहले दिन ही एक युवक के पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों को ओटीपी के लिए सुबह से लेकर दोपहर करीब एक बजे तक इंतजार करना पड़ा। जिसके चलते परिजन न सिर्फ रोते-बिलखते रहे बल्कि शव को घर ले जाने के लिए परेशान भी होते रहे। मिली जानकारी के अनुसार नंदकिशोर पिता ब्रजलाल पटले 44 वर्ष ग्राम नगरवाड़ा थाना चांगोटोला निवासी है, जो कि खेती-किसानी का काम करता था। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे वह खेत में लगी फसल में कीटनाशक का छिड़कांव करने गया था, यहां दोपहर करीब दो बजे वह घर आया, दोपहर करीब तीन बजे उसकी अचानक से तबियत खराब हो गई। जिस पर परिजन उसको शाम के समय उपचार के लिए लामता अस्पताल लेकर गए, यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी रात के समय अधिक तबियत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल परिजन लेकर पहुंचे, यहां पर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। जिला अस्पताल में युवक की मौत होने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस के स्टाफ ने नये नियम के तहत आनलाइन प्रक्रिया को पूर्ण किया और सुबह करीब 9 बजे युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम कक्ष लाया गया, लेकिन चांगोटोला थाना से आन लाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ओटीपी आना था लेकिन वह ओटीपी नहीं आई, जिसके चलते संबंधित चिकित्सक पोस्टमार्टम नहीं कर पाया। काफी मशक्त के बाद दोपहर करीब 12 बजे थाना से ओटीपी आई जिसके बाद पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। इस तरह सुबह से लेकर दोपहर तक युवक के परिजन पोस्टमार्टम कराने और शव का अंतिम संस्कार किए जाने के लिए घर ले जाने को लेकर परेशान होते रहे।
अब यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है – निलय जैन
सिविल सर्जन डा. निलय जैन ने बताया की मध्यप्रदेश शासन के द्वारा 21 अगस्त से नया नियम लागू किया गया है, जिसके तहत जिस क्षेत्र के व्यक्ति की मौत होने या फिर पुलिस प्रकरण होने पर जिला अस्पताल की अस्पताल पुलिस चौकी से आन लाइन प्रक्रिया को पूर्ण कर उक्त क्षेत्र के थाना को पहुंचाया जाता है और वहां से ओटीपी आने पर संबंधित चिकित्सक एमएलसी या पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूर्ण करेगा। उन्होंने यह बताया कि पहले यह काम ऑफलाइन होता था ,किंतु अब यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। पुलिस कर्मचारी ऑनलाइन सीसीटीएनएस एप के माध्यम से पूरी प्रक्रिया होगी ।अब पहले की तरह दूसरा डॉक्टर इस प्रक्रिया में हस्ताक्षर नहीं करेंगे। , निश्चित ही धीरे-धीरे चीज आसान होते जाएगी ।