प्यारे हमसफर के लिए पति ने तलाश किया प्रेमी, कहा- मेरी तरह ही उसके साथ खुश रहना

0

सच्ची मोहब्बत को लेकर कई किस्से प्रचलित हैं पर यह कहानी उससे अलग और ऐसे शख्स की है जो अपने सबसे प्यारे हमसफर यानि अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए खुद एक प्रेमी की तलाश करता है। यह कहानी जिसने भी सुनी वो हैरान रह गया। लेकिन पत्नी ने खुद एक किताब में इस पूरे वाकये का जिक्र किया तो पढ़ने वालों की आंखों में आंसू आ गए। हर कोई उस पति की सराहना कर रहा है जिसने अपने जीते जी पत्नी के लिए नया प्रेमी खोजा था।
डिएड्रे फगन अपने पहले पति बॉब के साथ बेहद खुश थी। दोनों में बेपनाह मोहब्बत थी। फिर भी बॉब पत्नी के लिए प्रेमी खोजना चाहता था। और आखिर में फगन ने प्रेमी से शादी भी कर ली। फगन ने अपनी आपबीती पर एक किताब लिखी जिसका नाम है ‘फाइन्ड प्लेस फॉर मी’। जहां उसने प्रेमी खोजने के पीछे की पूरी कहानी बयां की। दरअसल फगन के पति बॉब को गंभीर बिमारी हो गई थी। और डॉक्टरों ने उन्हें बामुश्किल 1 साल ही जिंदा रहने की बात बताई थी। जिसे सुनते ही फगन का दिल टूट गया। लेकिन बॉब अपनी पत्नी को हमेशा खुश देखना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने एक नए साथी के साथ जीवन शुरू करने की इच्छा जताई थी।
महज़ 43 साल की उम्र में बॉब को ‘एमियोट्रोफिक लेटरल स्कलेरोसिस‘ नाम की बिमारी हो गयी थी। जिसमें ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड की नर्व सेल्स प्रभावित होने लगती हैं। जैसे ही यह बात उन्होंने फगन को बताई तो उनके तो होश ही उड़ गए। बात 2011 की है बॉब और फगन की शादी को 12 साल हो चुके थे। खुद के लिए प्रेमी की तलाश की बात पर फगन ने फौरन बॉब को डांट लगाई थी। लेकिन धीरे धीरे उनके जीवन में डेव नाम के एक साथी की एंट्री हो गई। जो उनका पुराना कॉलेज फ्रेंड था। हालांकि तब उनमें गहरी दोस्ती नहीं थी। फगन के दिल में आज भी उनका पहला प्यार बॉब ज़िंदा हैं।
धीरे धीरे डेव का घर पर आना जाना बढ़ा और फगन के साथ साथ डेव और बॉब भी गहरे दोस्त बन गए। उस दौरान बॉब की बीमारी बढ़ने लगी थी। अक्टूबर 2012 में जब बॉब की मौत हुई उस वक्त डेव भी उनके साथ मौजूद थे। बॉब की मौत से फगन पूरी तरह टूट गई। तो डेव ने घर में आना जाना बढ़ा दिया ताकि बच्चों और फगन को वो संभाल सकें। फगन ने काफी वक्त तक डेव से प्यार और शादी की बात नहीं की थी। बाद में एक दिन उन्होंने डेव से बॉब की सारी बातें बताईं। और दोनों ने शादी कर ली। डेव और फगन की शादी को अब 7 साल हो चुके हैं दोनों एक साथ खुश है और बॉब को आज भी तहेदिल से याद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here