प्रगतिशील कुनबी समाज की हुई बैठक

0

नगर मुख्यालय के सिवनी मार्ग स्थित लॉन में रविवार को प्रगतिशील कुनबी समाज की ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न हुई। यह बैठक प्रगतिशील कुनबी समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश फुण्डेकर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। आयोजित बैठक में नवीन कार्यकारिणी का विस्तार, समाज के भवन निर्माण, नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित करने एवं समाजोत्थान सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर सर्वसम्मति प्रगतिशील कुनबी समाज ब्लाक कार्यकारिणी, युवा कार्यकारिणी गठन कर युगलकिशोर चारमोड़े, पवन चौड़े को उपाध्यक्ष, वासुदेव लानगे को सचिव, जिनेन्द्र सार्वे को सहसचिव, रामेश्वर कारे को संगठन सचिव, ओमशंकर भगत को कोषाध्यक्ष एवं गेंदलाल कारे को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया इसी तरह युवा मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की नियुक्ति कर सभी को संगठित होकर समाजोत्थान के क्षेत्र में काम करने की बात कही गई। चर्चा में प्रगतिशील कुनबी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में प्रगतिशील कुनबी समाज कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारी नियुक्त कर समाजहित में कौन-कौन से कार्य करना है उसका दायित्व उन्हे सौंपा गया है साथ ही यह भी बताया कि गत दिवस प्रगतिशील कुनबी समाज के ब्लाक अध्यक्ष का निर्वाचन कर दिनेश फुण्डेकर को अध्यक्ष बनाया गया है जिनकी अध्यक्षता में कार्यकारिणी का विस्तार एवं युवा मंडल का गठन कर पदाधिकारी सर्वसम्मति से नियुक्त किये गये है। साथ ही यह भी बताया कि आगामी १८ जून को नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here