नई दिल्ली: कांग्रेस नेता ने सरकार के 130वें संसोधन विधेयक को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उदित राज ने कहा कि एनडीए में बहुत से लोग हैं जिन्हें यह बिल पसंद नहीं है। यह बिल विपक्ष के खिलाफ है। इस बिल का प्रधानमंत्री पर कोई असर नहीं होगा। जब पूरा सिस्टम ही उनका गुलाम हो जाए तो प्रधानमंत्री को कौन छू सकता है?
उदित राज ने एजेंसी बातचीत में कहा कि कांग्रेस में बहुत से लोग नैतिक आधार पर इसका समर्थन करेंगे, लेकिन एनडीए में ही बहुत से ऐसे लोगों ने जिन्हें यह बिल पसंद नहीं है। उन्होंने आगे सवाल किया कि 11 साल हो गए हैं, कितने कैबिनेट मिनिस्टर, मुख्यमंत्री या बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस किया गया है।
बिल को भेजा गया है जेपीसी के पास
बता दें कि पीएम और सीएम को भी हटाने की ताकत रखने वाले बिल को लेकर इस समय बवाल मचा हुआ है। इस बिल को लेकर विपक्ष खुश नहीं है। बिल को फिलहाल जेपीसी के पास भेजा गया है। वहं पर भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इसका हिस्सा नहीं हैं।
बिल में असुरक्षा जैसा कुछ भी नहीं
बता दें कि इस बिल को लेकर आज ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025 पारित हो जाएगा। इस विधेयक में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को स्वतः हटाने का प्रस्ताव है, यदि उन्हें पांच साल या उससे अधिक कारावास की सजा वाले आरोपों में लगातार 30 दिनों तक गिरफ्तार और हिरासत में रखा जाता है। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि इस बिल में असुरक्षा जैसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार होने के बाद अब जमानत मिलने तक जेल से सरकार नहीं चलेगी।