प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को 26 सितंबर को कर सकते हैं संबोधित

0

संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी वक्ताओं की प्रोविजनल लिस्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 सितंबर को उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र की उच्च स्तरीय आम बहस 24 से 30 सितंबर तक होगी। संयुक्त राष्ट्र की तरफ से सोमवार को जारी वक्ताओं की प्रोविजनल लिस्ट के अनुसार, भारत के ‘राष्ट्राध्यक्ष’ 26 सितंबर की दोपहर में उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे।

यह अंतिम सूची नहीं है। संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय सत्र से पहले के हफ्ते में वक्ताओं की अपडेटेड प्रोविजनल लि्ट जारी करता है, ताकि नेताओं, मंत्रियों और राजदूतों की मौजूदगी, कार्यक्रम और उनके बोलने के समय में हुए हर प्रकार के बदलाव की जानकारी दी जा सके।

ब्राजील इस चर्चा में परंपरागत रूप से प्रथम वक्ता होता है। वह 24 सितंबर को अपने संबोधन के साथ उच्च स्तरीय सत्र की शुरुआत करेगा। उसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

पिछले महीने ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी ने इससे पहले सितंबर 2021 में वार्षिक उच्च स्तरीय यूएनजीए सत्र को संबोधित किया था।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस आम बहस शुरू होने से पहले अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे, जिसके बाद महासभा के 79वें सत्र के अध्यक्ष सभा को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here