प्रेमिका से कहा था शादी करूंगा, चोरी-छिपे दूसरी लड़की से कर रहा था विवाह; नहीं माना तो फेरे लेते समय दुष्कर्म की FIR दर्ज कराई

0

रीवा में दूल्हा जिस समय 7 फेरे ले रहा था, उसी समय पास के थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हो रहा था। उसने एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। वह चोरी-छिपे 26 जून को दूसरी लड़की से शादी कर रहा था। युवती अपने परिवार के साथ शादी रुकवाने मंडप पहुंची थी। दूल्हे ने युवती को भगा दिया। युवती थाने पहुंची और FIR दर्ज करा दी। पुलिस ने हनीमून पर जाने से पहले ही उसे 27 जून को गिरफ्तार कर लिया। आज कोर्ट में पुलिस उसे पेश करेगी।

विश्वविद्यालय पुलिस के मुताबिक अंशुल पटेल निवासी इंदिरा नगर का चोरहटा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से अफेयर था। ऐसे में कई बार आरोपी शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। युवती का दावा है कि आरोपी युवक विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत इंदिरा नगर स्थित अपने मकान में ले जाकर दुष्कर्म करता था।

युवती जब भी शादी की बात करती तो युवक भरोसे में लेकर कहता था कि जब भी विवाह होगा तो तुम्हारे साथ ही होगा। इधर युवक के परिजनों ने दूसरी जगह शादी तय कर दी। आरोपी अपनी प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया। बार-बार प्रेमी को युवती ने समझाया फिर भी वह नहीं माना। वह अपने माता-पिता की मर्जी से शादी करना चाहता था।

शार्कइन होटल में चल रहा था विवाह
26 जून की शाम युवती को अंशुल के शादी करने की सूचना मिली। ऐसे में वह चोरहटा थाना के शार्क इन होटल में बने शादी के मंडप पर पहुंचकर विरोध जताया। काफी विरोध के बाद जब युवक नहीं माना तो वह चोरहटा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने युवती बात सुनकर तुरंत मामले को संज्ञान में लिया।

चोरहटा थाने में FIR, गिरफ्तारी विश्वविद्यालय पुलिस ने की
चोरहटा पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि दुष्कर्म का घटनास्थल इंदिरा नगर वि​श्वविद्यालय थाना क्षेत्र में आता है। ऐसे में चोरहटा पुलिस ने शून्य में कायमी कर मामले को वि​श्वविद्यालय थाने ट्रांसफर कर दिया।

प्रे​मिका ने किया हंगामा फिर भी चलता रहा विवाह
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि प्रेमिका ने शादी के मंडप पर पहुंचकर हंगामा किया, लेकिन प्रेमी युवक नहीं मना। वह उसको वहां से खदेड़कर भगा दिया। पूरी रात विवाह की रस्में चलती रहीं। जब सुबह दूल्हा और दुल्हन की विदाई हो गई और युवक घर पहुंचा तो पीछे-पीछे पुलिस भी पहुंच गई। वहां से आरोपी दूल्हा को 27 जून की शाम गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण चेकअप कराकर घटना की जांच में जुटी हुई है।

दूल्हा सोचा टल गई बला, थाने में बन गई पूरी फिल्म
शादी के मंडप में हुए हंगामा के बाद दुल्हा सोचा मुसीबत टल गई है। लेकिन चोरहटा थाने में आरोपी दूल्हा के खिलाफ पूरी फिल्म ही बन गई। जिस समय युवक दुल्हन के साथ फेरे लेते हुए नई जिंदगी के सपने देख रहा था। तभी दूसरी तरफ प्रेमिका थाने में उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here