फंस गए रे डोनाल्ड ट्रंप! लॉन्‍च किया अपना AI सर्च इंजन, जो उन्हीं के फैसलों की कर रहा बुराई

0

Trump New AI Search Engine: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल के महीनों में कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिनसे टेक की दुनिया पर प्रभाव पड़ा है। अब ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘Truth Social’ पर एक नया सर्च इंजन शुरू किया है, जिसका नाम ‘Truth Search AI’ रखा गया है। यह सर्च इंजन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर आधारित है। इस AI फीचर के जरिए ट्रंप बड़ी टेक कंपनियों को टक्कर देना चाहते हैं, विशेषकर गूगल को। इसका बीटा वर्जन तो लॉन्च हो गया है। ये सर्च इंजन सैन फ्रांसिस्को की AI कंपनी ‘Perplexity’ के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया गया है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि ट्रंप का AI सर्च इंजन उनकी ही टैरिफ नीति की आलोचना भी कर रहा है।

Answer Engine की तरह काम करेगा सर्च इंजन

ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) ने बताया कि Truth Social पर लॉन्च किया गया नया AI सर्च इंजन बाकी सर्च प्लेटफॉर्म से अलग है। यह एक तरह का ‘Answer Engine’, जो सीधे-सटीक जवाब देता है। साथ ही अपने जवाब के सोर्स के बार में भी बताता है। अभी यह सुविधा केवल ट्रुथ सोशल की वेबसाइट पर उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे IOS और एंड्रॉयड ऐप्स पर शुरू की जाएगी। कंपनी का कहना है कि इस सर्च इंजन की मदद से यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा, उन्हें तेजी से सही जानकारी मिलेगी।

ट्रंप के फैसलों की आलोचना कर रहा AI सर्च इंजन

404मीडिया द्वारा किए गए टेस्ट में बात सामने आई कि ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का AI सर्च इंजन पूरी तरह से तो एकतरफा नहीं है। जब इस सर्च इंजन से अमेरिकी अर्थव्यवस्था और ट्रंप की टैरिफ नीति पर सवाल किए गए, तो जवाबों में अर्थव्यवस्था की धीमी गति और टैरिफ के नेगेटिव प्रभाव के बारे में इसने बताया। यह दिखाता है कि सर्च इंजन कुछ हद तक निष्पक्ष जवाब दे रहा है, क्योंकि यह ट्रंप के फैसलों को भी क्रिटिसाइज कर रहा है। जबकि UAE की वेबसाइट द नेशनल में दावा किया गया है कि Truth Search पर मिलने वाले अधिकतर जवाब फॉक्स न्यूज और एपोक टाइम्स जैसे कंजर्वेटिव मीडिया सोर्सेज पर बेस्ड हैं।

Perplexity ने कहा- क्लाइंट ने खुद चुने सोर्सेज

Perplexity ने बताया कि ट्रुथ सोशल उनके Sonar API का इस्तेमाल कर रहा है। यह एक ऐसा टूल है जो क्लाइंट्स को सोर्सेज को चुनने या उन्हें सीमित करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि ट्रुथ सोशल ने अपने सर्च इंजन के लिए खास सोर्स चुने हैं, जो परप्लेक्सिटी के पब्लिक सर्च इंजन से अलग हैं। हालांकि, अभी तक ट्रंप की कंपनी और परप्लेक्सिटी की पार्टनरशिप की आर्थिक शर्तों का खुलासा नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here