‘फाइटर’ फिल्म को मिला लीगल नोटिस, ऋतिक-दीपिका के IAF यूनिफॉर्म में किस करने पर मचा बवाल

0

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है। फिल्म में दीपिका और ऋतिक की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में दोनों एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में दिखाई दे रहे हैं। वर्दी पहने दीपिका और ऋतिक काफी अच्छे लग रहे हैं, लेकिन अब इसे लेकर फिल्म मेकर्स मुश्किल में पड़ते दिखाई दे रहे हैं। फाइटर के मेकर्स समेत, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लीगल नोटिस मिला है। फिल्म के एक सीन को लेकर काफी विवाद हो रहा है।

फाइटर के किसिंग सीन पर विवाद

दरअसल, ‘फाइटर’ फिल्म के एक सीन में दीपिका और ऋतिक यूनिफॉर्म में रोमांटिक होते दिख रहे हैं। अब इस सीन को लेकर सेना अधिकारी भड़क उठे हैं। फिल्म के इस सीन पर आपत्ति उठाते हुए, उन्होंने मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया है। वायुसेना अधिकारी ने फिल्म फाइटर के कथित किसिंग सीन को लेकर नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि वर्दी में इस तरह किस करना भारतीय वायुसेना की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है। यूनिफाॅर्म सिर्फ एक कपड़े का टुकड़ा नहीं है, बल्कि हमारे देश की रक्षा के लिए त्याग और समर्पण की निशानी है। यूनिफॉर्म में इस तरह का सीन फिल्माना उन्हें पसंद नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here