बालाघाट पुलिस विभाग के फिंगरप्रिंट शाखा में पदस्थ निरीक्षक जयदेव सिंह बघेल कि उन्हीं के किराए के कमरे में संदिग्ध स्थिति मौत हो गई। 13 जून की शाम वे बूढ़ी बूढ़ी निवासी दिनेश कुमार गेडाम के मकान में मृत पाए गए जिन्हें जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया जिला अस्पताल पुलिस ने जयदेव सिंह की लाश जिला अस्पताल की फ्रीजर में रखवा दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिंगरप्रिंट शाखा बालाघाट में निरीक्षक के पद पर पदस्थ जयदेव सिंह बघेल मूल रूप से सिवनी जिले के रहने वाले हैं जो पिछले 2 साल से बालाघाट में पदस्थ है पूर्व में वे और कहीं किराए से रहते थे इसी वर्ष 22 मई से जयदेवसिंह बघेल नगर के वार्ड नंबर 11 बूढ़ी निवासी दिनेश कुमार गेडाम के किराए के मकान मे रहे थे। जिनकी पत्नी और परिवार सिवनी जिले में रहते हैं। जो समय-समय पर बालाघाट आते रहते हैं। बताया गया है कि 13 जून कि सुबह से ही उनके कमरे से आवाज नहीं आ रही थी । शाम 7:00 बजे करीब जयदेवसिह बघेल की पत्नी श्रीमती ज्योति बघेल ने फोन की थी किंतु जयदेवसिह बघेल द्वारा फोन नहीं उठाने पर उन्होंने मकान मालिक दिनेश कुमार को फोन की और दिनेश कुमार बघेल ने कमरे में जाकर देखा कमरे के दोनों पल्ले ठीके हुए थे धक्का देने के साथ ही खुल गए दिनेश कुमार ने घर के अंदर जाकर देखें जयदेवसिह बघेल अपने बिस्तर पर मृत पड़े हुए थे और उनके हाथ पैर अकड़ चुके थे। दिनेश कुमार ने इस घटना के संबंध में उनकी पत्नी को बताया और 108 एंबुलेंस को सूचित कर जयदेवसिह बघेल की लाश जिला अस्पताल बालाघाट लाए। संभावना व्यक्त की जा रही है कि जयदेव सिंह बघेल की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।जिला अस्पताल पुलिस ने लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है जिसका पोस्टमार्टम 14 जून को परिवारजनों के आने के बाद किया जाएगा