फिट इंडिया प्लोविंग रन के तहत भरवेली में चलाया गया स्वच्छता अभियान

0

जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाएगी जहां जिले भर में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन होंगे जिसे ध्यान में रखते हुए गांधी जयंती के 1 दिन पूर्व ही जिले में विभिन्न कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है जहां आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत उत्सव और महात्मा गांधी की जयंती को स्मरण करते हुए शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय भरवेली में फिट इंडिया  प्लोविंग रन मिशन का आयोजन किया गया।

केंद्रीय विद्यालय भरवेली, सीआरपीएफ 123वी बटालियन और भरवेली मायल के संयुक्त तत्वधान में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वच्छता अपनाने, अपने परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने और अन्य लोगों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं, और एनसीसी स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने परिसर में पड़े कचरे को संग्रहित कर एक रैली निकाली जिसके माध्यम से उन्होंने लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here