नगर मुख्यालय में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही है परन्तु अब तक हुई दर्जनों चोरियों का पुलिस ने सुराग तक नही लगा पाई है और अब बंदुक की नोक पर भी लुटपाट की घटनाएं घटित होने लगी है परन्तु पुलिस प्रशासन चोरी व लुटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है जिससे आमजनों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ते जा रहा है। ओरिएंटल एजुकेशन ग्रुप कालेज लालबर्रा के संचालक एच.सी. हनवत के निवास पर २८ जनवरी की रात करीब ८.३० बजे फिल्मी स्टाईल में अज्ञात नाकाबपोश चोर ने बंदूक की नोक पर १ लाख ७५ हजार रूपये एवं सोने की चैन की लूट की वारदात को अंजाम दिया है और लूटपाट की घटना घटित होने के दुसरे दिन भी पुलिस ने अज्ञात नाकाबपोश चोर का सुराग तक नही लगा पाई है जिससे कि वे लूटपाट करने वाले व्यक्तियों तक पहुंचकर इस वारदात का पर्दाफाश कर सके और बंदूक की नोक पर लूटपाट की घटना होने के बाद से स्थानीयजनों में भय का माहौल निर्मित हो गया है। २१ जनवरी को शाम ४ बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, एसडीओपी अरविन्द श्रीवास्तव ओरिएंटल एजुकेशन गु्रप कालेज लालबर्रा के डायरेक्टर एचसी हनवत के निवास पहुंचकर घटना की जानकारी विस्तार से ली और सभी एंकल से अज्ञात नाकाबपोश चोर की पतासाजी की जा रही है।
अज्ञात नाकाबपोश चोर को पकडऩे में पुलिस को करनी पड़ेगी कड़ी मशक्कत
२१ जनवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ओरिएंटल एजुकेशन गु्रप कालेज लालबर्रा के डायरेक्टर एचसी हनवत के निवास पहुंचकर लूटपाट की घटना की जानकारी ली जिसमें श्री हनवत ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को बताया कि २० जनवरी की रात करीब ८.३० बजे एक युवक आया और बुआ जी, बुआ जी कहकर आवाज लगाया जिसके बाद दामाद ऐश्वर्य बिसेन आया और दरवाजा खोलने के बाद उसने उसके कनपटी में बंदूक रखकर मकान के अंदर लाया जिसके बाद बंदुक को उसकी पेट में रखकर ५ लाख रूपये की मांग की एवं रूपये नही देने पर सभी को जान से मारने की धमकी दिया जिसके बाद हमने कालेज की जो फीस आई थी १ लाख ७५ हजार रूपये उसे दे दिये अगर रूपये नही देते तो जान से भी खत्म कर देता। बताया जा रहा है कि ३-४ दिन पूर्व ओरिएंटल एजुकेशन गु्रप कालेज लालबर्रा के डायरेक्टर श्री हनवत के निवास में ५-६ लोग आये थे जिन्होने चौकीदार से मुलाकात कर उससे कहा था कि शाम ४ बजे के बाद दिखाई नही देना जिससे ऐसा लग रहा है कि पूर्व में जो लोग आये थे उनके द्वारा भी लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया होगा परन्तु स्पष्ट रूप से नही कह पा रहे है किस व्यक्ति ने लूटपाट की है जबकि यह बंंदूक की नोक पर लूटपाट हुई है व्यस्तम मार्ग पनबिहरी-तहसील चौक पुरानी जनपद पंचायत भवन के सामने है जिस रोड़ से लोग आवागमन करते है। जिस तरह से अज्ञात नाकाबपोश चोर ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है जिससे ऐसा लग रहा है कि परिचित व्यक्ति के द्वारा ही किया गया होगा साथ ही मकान का सीटीव्ही कैमरा भी बंद है अगर कैमरा चालू रहता तो अज्ञात नाकाबपोश चोर कैमरे में कैद हो जाता जिसे आसानी से पहचाने के साथ ही पकड़ लिया जाता। पुलिस को अज्ञात नाकाबपोश चोर को पकडऩे में कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस की अहम भूमिका होती है परंतु लालबर्रा थाने में यह विपरीत दिखाई दे रहा है क्योंकि एक माह में दर्जनों चोरी की वारदात घटित हो चुकी है जिसमें लाखों रूपये की चोरी की जा चुकी है परंतु इन वारदात को महीनों बित जाने के बाद भी पुलिस एक भी चोरी कर खुलासा तक नही कर पाई है जिसका परिणाम यह है कि अब चोरों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे है और वे अब चोरी के साथ साथ बंदूक की नोक पर डकैती जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे लगे है।
चर्चा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि २० जनवरी की रात में ओरिएंटल एजुकेशन गु्रप कालेज डायरेक्टर एचसी हनवत के मकान के अंदर बंदूक की नोक दिखाकर अज्ञात नाकाबपोश ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है, मेरे द्वारा घटना स्थल एवं मकान के अन्य हिस्सों का निरीक्षण किया गया है जिसमें श्री हनवत ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति आया और मकान के अंदर घुसकर दामाद को कट्टा (बंदूक) दिखाकर रूपये की मांग किया जिससे वे डर गये और नाकाबपोश चोर को रूपये दे दिये। श्री डाबर ने बताया कि प्रथम दृष्टया लुटपाट होना पाया गया है, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है साथ ही यह भी बताया कि घटना गंभीर है और इस घटना को कारित करने में कोई परिचित व जान पहचान वाला ही व्यक्ति है जो इनकी दिनचर्चा के बारे में जानता है, पुलिस के द्वारा सभी एंकलों से जांच की जा रही है और जिस स्थान पर लूटपाट की घटना हुई है वहां सीटीव्ही कैमरा बंद था एवं अन्य स्थानों पर लगे कैमरों के फुटेज निकालकर जांच की जायेगी।