लांजी तहसील के बहेला थाना अंतर्गत ग्राम रिसेवाडा के फुटका तालाब में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया।
ग्रामवासियों के द्वारा मृत व्यक्ति का शव देखने के पश्चात बहेला पुलिस को सूचना दी गई तथा मृत व्यक्ति की पहचान ब्रम्हानंद उयके के रूप में की गई।
पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बहेला चिकित्सालय लेजाया गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।