वारासिवनी रोड ग्राम बनियाटोला के पास फोर व्हीलर की ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार 8 वर्षीय बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए ।तीनों घायल किशोर पिता विनोद तिलासी 35 वर्ष, उनकी पत्नी श्रीमती सरिता तिलासी 30 वर्ष और 8 वर्ष की बालिका कु निधि तिलासी वार्ड नंबर 11 वारासिवनी निवासी है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर तिलासीअपने पति सरिता तिलासी के साथ मजदूरी करते हैं। 14 जून को 4:00 बजे करीब किशोर तिलासी अपनी पत्नी सरिता तिलासी और बेटी निधि के साथ मोटरसाइकिल में वारासिवनी से हट्टा जा रहे थे। तभी ग्राम बनियाटोला के पास बालाघाट की ओर से तेज रफ्तार से आ रही सफेद रंग की फोर व्हीलर ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। फोर व्हीलर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार किशोर तिलासी उसकी पत्नी सरिता तिलासी बेटी निधि तिलासी मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गए। तीनों घायल को 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती किया गया है।