परिचय सम्मेलन आज सभी समाजों की एक व्यवस्था बन गए हैं। जहां एक ही छत के नीचे अलग-अलग राज्यों से आए प्रत्याशी अपने लिए आसानी से जीवन साथी का चुनाव कर सकते हैं। आज अभिभावक अपने युवक-युवतियों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें परिवार, समाज और अपनी संस्कृति से भी अवगत कराएं। परिचय सम्मेलन में रिश्तों की तलाश तो हो जाती हैं लेकिन युवक-युवती बंधन में बंधने से पूर्व अपने जीवन साथी में समन्वय और सामंजस्य भी बनाए तभी यह सात जन्मों का बंधन फलीभूत हो सकेगा।
उक्त विचार संस्थापक अध्यक्ष रविन्द्र राठी ने गुमाश्ता नगर स्थित दस्तूर गार्डन में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय माहेश्वरी विवाह योग्य
परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन अभिभावक, प्रत्याशियों और समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने सभी युवक-युवतियों को अपने जीवन साथी के साथ समन्वय और सामंजस्य बनाए रखने की बात पर जोर दिया। वहीं मीडिया प्रभारी अजय सारड़ा ने अपने उद्बोधन में सभी प्रत्याशियों से जीवन साथी चयन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारी वर-वधु खोजने की बात कही।
महेश सामाजिक पारमार्थिक संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन 60 से अधिक पंजीयन हुए। वहीं कार्यक्रम के समापन अवसर पर 80 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपने जीवन साथी के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की। महेश सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्था मीडिया प्रभारी अजय सारड़ा ने बताया कि रविवार को दुसरे दिन चले इस परिचय सम्मेलन में शाम तक 40 रिश्ते तय होने की संभावना जताई गई। सम्मेलन के लिए देश-विदेश के 450 से अधिक युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। परिचय सम्मेलन में 80 से अधिक युवक-युवतियों ने इस मंच से अपने जीवन साथी के प्रति अपनी भावनाऐं व्यक्त की। परिचय सम्मेलन के समापन अवसर पर 150 से अधिक रिश्तों पर चर्चाओं का दौर रहा। सम्मेलन में अभिभावकों एवं युवक-युवतियों के लिए अलग-अलग चर्चा कक्ष भी बनाए गए थे। अभिभावकों की सुविधा के लिए कुंडली मिलान, कम्प्यूटर कुंडली सहित विद्वान पंडि़तों से कुंडली मिलान की व्यवस्था भी परिचय सम्मेलन स्थल पर की गई थी। परिचय सम्मेलन में सभी समाज बंधुओं की सुविधा अनुसार परिसर में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी जिससे सभी समाज बंधु युवक-युवतियों को देख व पसंद कर सके। रविवार को परिचय सम्मेलन में सुरेश मंडोवरा, राजेश मूंगड, सुनील मालू, युगल किशोर राठी, प्रकाश अजमेरा, पुरुषोत्तम मानधन्या, पवन लड्ढा, देवेंद्र बाहेती, महेश तोतला, राजेंद्र ईनानी, रामस्वरूप धूत, बसंत खटोड़, रामेश्वर आसावा, कल्याणमल मंत्री, निधि मुगड एवं सरिता बियानी आदि उपस्थित रहे।
:: आज होगा समापन ::
मीडिया प्रभारी अजय सारड़ा ने बताया कि गुमाश्ता नगर स्थित दस्तूर गार्डन पर आयोजित हुए तीन दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का समापन सोमवार 10 अक्टूबर को होगा। परिचय सम्मेलन की शुरूआत सुबह 9 बजे से की जाएगी। वहीं समापन अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सम्मान भी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।