बघोली के साहू समाज ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

0

नगर मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बघोली के वार्ड क्रमांक 3 चांदनी चौक में भगवान श्री कृष्ण एवं माता कर्मा का मंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा हैं/ जिसके सामने कुछ लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर मंदिर निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा हैं जिससे साहू समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं/ मंदिर निर्माण स्थल में किये गये अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर साहू समाज बघोली के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन गुरुवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर अतिक्रमणकरियो पर कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने की मांग की हैं /आपको बता दे की ग्राम पंचायत बघोली के चाँदनी चौक में भगवान श्री कृष्ण एवं माता कर्मा का मंदिर का निर्माण कार्य सभी ग्रामीणजनों के सहयोग से किया जा रहा हैं और निर्माण कार्य के पूर्व ग्राम में सार्वजनिक समाज की बैठक आयोजित की गईं थी/ जिसमें सभी ने निर्णय लिया था की ग्राम के चांदनी चौक में भगवान श्री कृष्ण एवं माता कर्मा का मंदिर निर्माण करेंगे जिसके लिए ग्राम सरपंच की उपस्थिति में भूमिपूजन भी किया गया था और सभी के सहयोग से मंदिर का निर्माण किया जा रहा हैं परन्तु मंदिर निर्माण स्थल में कुछ ग्रामीण अतिक्रमण कर व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं जिससे साहू समाज एवं ग्रामीण जनों में आक्रोश व्याप्त हैं/ चर्चा में साहू समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत बघोली के वार्ड नंबर 3 चांदनी चौक में मंदिर निर्माण के पूर्व समस्त ग्रामीणजनों की एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई थी/ जिसमें बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित थे और मंदिर निर्माण के लिए सभी ने अपनी स्वीकृति प्रदान की थी /जिसके बाद सरपंच महोदय एवं ग्राम वासियों के द्वारा मंदिर निर्माण स्थल में मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया गया था और निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं परंतु ग्राम के चैनलाल चौधरी, गोविंदराम चौधरी, मानिक चौधरी के द्वारा मंदिर निर्माण स्थल के सामने अतिक्रमण कर दीवाल बनाने का कार्य किया जा रहा है/ जिससे मंदिर निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा हैं/ इसलिए तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर मंदिर निर्माण स्थल में अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने की मांग की हैं एवं मांगे पूरी नहीं होने पर कठोर कदम उठाने बाध्य होंगे /

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here