रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति का ना तो एटीएम ले सकता है और ना ही एटीएम नं पूछ सकता है वही एटीएम धारक को भी अन्य व्यक्ति को एटीएम और पिन नंबर ना देने के निर्देश दिए गए हैं बावजूद इसके भी नगर के पीजी कॉलेज में इस नियम का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
जहां फीस जमा कराने के नाम पर काउंटर में बैठे कर्मचारी ना सिर्फ छात्रों का एटीएम कार्ड ले रहे हैं बल्कि उनसे पिन नंबर पूछकर स्वयं कार्ड स्वाइप और पिन इंटर कर फीस जमा कर रहे हैं जो कि नियम के विरुद्ध है।
वहीं जिले के सबसे बड़े अग्रणी कॉलेज में 60 से 65 कक्षाएं लगती है जिसमें 8 हजार बच्चे पढ़ाई करते हैं इन बच्चों के पीछे कॉलेज में फीस जमा करने के लिए महज 4 काउंटर बनाए गए हैं। इतने बड़े कॉलेज में फीस जमा करने के लिए महज चार स्वाइप मशीन रखी गई है जिसके चलते जहां एक ओर छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो वही एटीएम और पिन नं लेकर कर्मचारी गोपनीयता भंग करने का काम कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस विषय पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य क्या जानकारी दे रहे है।