बबरिया पंचायत मेेंं पूर्व विधायक के संरक्षण में हुआ है भ्रष्टाचार – कंकर

0

बालाघाट जिले के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के द्वारा १७ फरवरी को ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत बबरिया पंचायत में हुए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होने मौके स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्यों को देखा तो ग्रामीणों की शिकायत को सही ठहराया और इस पुरे भ्रष्टाचार में सरपंच, सचिव व अधिकारी-कर्मचारियों की संलिप्त होने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि बबरिया पंचायत में पूर्व विधायक गौरीशंकर बिसेन के संरक्षण में भ्रष्टाचार हुआ है और जिन्होने शासकीय राशि का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार किया है उनके खिलाफ में एफआईआर कर कठोर कार्यवाही प्रशासन को करनी चाहिए। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत बबरिया के ग्रामीणजनों ने गत दिवस सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक पर शासन की राशि का दुरूपयोग एवं निर्माण कार्य मेें भारी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई थी परन्तु शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से परेशान ग्रामीणों ने बालाघाट जिले के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को शिकायत की थी। कि बबरिया पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम कटंगा में रामलाल इड़पाची के खेत के सामने से नदी तक नाला पथोपचार कार्य लंबाई १.५ किमी. तक निर्माण के लिए ५ लाख रूपये स्वीकृत हुआ है परन्तु सरपंच, सचिव के द्वारा वन विभाग की जगह पर स्वीकृत कार्य का स्थल पर कोई कार्य नही करवाया गया है और राशि आहरण कर लिया गया है। साथ ही बिना मजदूरों को काम पर लगाये मजदूरी की उपस्थिति एनएसएम पेट्रोल पर दर्ज कर भारी भ्रष्टाचार किया गया है और ग्राम कटंगा में नाला पथोपचार का कार्य ५ लाख रूपये स्वीकृत हुआ है परन्तु निर्माण कार्य नही किया गया है और राशि निकाल ली गई है। इस तरह से सरपंच-सचिव के द्वारा शासकीय राशि का दुरूपयोग का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे १७ फरवरी को बबरिया पंचायत पहुंचकर ग्रामीणों के साथ पंचायत में हुए निर्माण कार्योंका निरीक्षण किया। जिसमें उन्होने पाया कि सुदुर सडक़ निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नही किया गया है, उपवन में ५०० पेड़ के स्थान पर २०० पेड़ लगाकर राशि निकाल ली गई है, जिस स्थान पर खेल मैदान का निर्माण होना था उस स्थान पर निर्माण न करते हुए अन्यंत्र स्थान पर किया गया है, ३ कॉलम में सभामंच तैयार कर राशि आहरण कर ली गई है। इस तरह से बबरिया पंचायत में किये गये निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता पाई गई। जिस पर श्री मुंजारे नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बबरिया पंचायत में सरपंच-सचिव के द्वारा निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता बरतते हुए शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है और इस तरह का भ्रष्टाचार दुसरी पंचायत में नही हुआ होगा जितना बबरिया पंचायत में हुआ है इसलिए जिला प्रशासन से मांग है कि बबरिया पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करें। वहीं ग्रामीण केशवराय झलपे ने बताया कि बबरिया पंचायत के निर्माण कार्योंमें भारी अनियमितता बरती जा रही है और लंबे समय से खेत जाने वाले मार्ग पर पुलिया बनाने की मांग कर रहे है परन्तु उसका निर्माण नही किया जा रहा है जिससे किसानों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और श्री गौतम पूर्व में भी सरपंच रहे है उस समय भी उन्होने ठीक तरीके से काम नही करवाया है इसलिए हमारी मांग है कि जो भी निर्माण कार्य पंचायत क्षेत्र में हो रहे है गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।

बबरिया पंचायत में हुआ है भारी भ्रष्टाचार – कंकर

चर्चा में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने बताया कि बबरिया के ग्रामीणों से शिकायत प्राप्त हुई थी कि ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है और सरपंच के द्वारा जिन कार्योंका निर्माण नही किया गया है उसकी भी राशि निकाल ली गई है, मेरे द्वारा जब ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया गया तो पाया कि जो भी काम पंचायत में करवाये गये है वह कार्य गुणवत्तापूर्ण नही हुआ है और मजदूरों को भुगतान भी नही किया गया है, नाला का निर्माण नही हुआ है राशि निकाल ली गई है, खेल मैदान में मजदूरों की जगह मशीन से काम करवाया गया है और जिस स्थान पर खेल मैदान बनना था उस स्थान पर नही करवाया गया है, सुदुर सडक़ निर्माण में १५ लाख रूपये का घोटाला किया गया है एवं गुणवत्तापूर्ण सडक़ भी नही बनाई गई है। श्री मुंजारे ने बताया कि बबरिया के उपवन में ५०० पेड़ के स्थान पर २०० पेड़ लगाया गया है वह भी नियमानुसार नही लगाये गये है और यह सभी निर्माण कार्य विधानसभा चुनाव के पूर्व करवाये गये है, उस समय सरपंच को पूर्व विधायक, मंत्री गौरीशंकर बिसेन का संरक्षण प्राप्त था। जिसके कारण सरपंच के द्वारा लाखों रूपये का भ्रष्टाचार किया गया है और इन्ही सभी निर्माण कार्य में सरपंच, सचिव, अधिकारी-कर्मचारी संलिप्त है ऐसे भ्रष्टाचारी सरपंच एवं अधिकारियों पर प्रशासन को एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। श्री मुंजारे ने बताया कि सरपंच के द्वारा जो निर्माण कार्य किया गया है वह औचित्यहीन है जहां नाला का निर्माण नही होना था वह कर दिया गया है, जहां खेल मैदान बनना था उस स्थान पर नही बनाया गया है, तीन कॉलम का सभामंच बनकर ४ इंच का स्लैप डाला गया है जो गुणवत्तायुक्त नही है और जो निर्माण कार्य १५ वित्त की राशि से होना था उसका निर्माण ५ वें वित्त की राशि से किया गया है एवं नाडेप के निर्माण में बिना प्लास्टर किये राशि आहरण कर ली गई है। इस तरह जितना भ्रष्टाचार दुसरी पंचायत में नही हुआ होगा उससे अधिक भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत बबरिया में हुआ है इसलिए जिला प्रशासन से मांग है कि बबरिया पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करें।

राजनीतिक वैमनस्यता के चलते की गई है झूठी शिकायत – मोहन

दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत बबरिया सरपंच मोहनलाल गौतम ने बताया कि बबरिया पंचायत में जो भी निर्माण कार्य करवाये जा रहे है सभी कार्य नियमानुसार करवाये जा रहे है जो प्रगतिरत है, राजनीति वैमनस्यता के तहत झुठी शिकायत कर परेशान किया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया कि इतने बड़े नेता पूर्व सांसद श्री मुंजारे को पंचायत के छोटे से मामले में नही आना चाहिए उन्हे शोभा नही देता है और जो आरोप लगाया जा रहा है कि निर्माण कार्यों में अनियमतता बरतते हुए राशि का दुरूपयोग किया गया है यह सभी आरोप निराधार एवं बेबुनियाद है। ग्रामीणों ने जो शिकायत की है उसकी जांच प्रशासनिक अधिकारी करेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here